गुजरात में कोरोना के 347 नए मामले, कुल संक्रमित संख्या 8,542 हुई, 20 और मरीजों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 11 2020 9:37PM
अधिकारी के अनुसार, 235 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है जिसके साथ ही, अब तक इस महामारी के 2780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अहमदाबाद। गुजरात में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 347 नये मामले सामने आने और 20 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में क्रमश: इस महामारी के मामले बढ़कर 8,542 हो गये और अब तक 513 लोगों की जान इस बीमारी के चलते चली गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, 235 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है जिसके साथ ही, अब तक इस महामारी के 2780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब 5,249 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और उनमें से 31 जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा, ‘‘ राज्य में अबतक 1,16,471नमूनों का कोविड-19 परीक्षण किया गया है।पिछले 24 घंटों में गुजरात में #COVID19 के 347 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 8542 है, जिनमें 2780 ठीक / डिस्चार्ज मामले और 513 मौतें शामिल हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़