हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में बस पहाड़ी से टकराई, दुर्घटना में 34 यात्री घायल

bus accident in Hamirpur
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने बताया कि हमीरपुर से वृंदावन जा रही बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें से चालक समेत नौ यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं और उनका हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि चालक को बस का स्टियरिंग व्हील काटकर निकालना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि शेष 25 घायल यात्रियों को इलाज के लिए हमीरपुर जिले के भोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के यहां एक पहाड़ी से टकराने से 34 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात को हमीरपुर से करीब 16 किलोमीटर दूर भोटा कस्बे के समीप टियाले दा घाट पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के टियाले दा घाट पर मुड़ने के दौरान एक कार अचानक उसके सामने आ गयी। कार से बचने के लिए चालक ने बस बायीं ओर मोड़ दी, जिसके परिणामस्वरूप यह एक पहाड़ी से जा टकरायी। 

इसे भी पढ़ें: सामाजिक न्याय एवं OBC अधिकारों के लिए काम करने वाले 55 संगठनों ने कांग्रेस को समर्थन दिया

अधिकारियों ने बताया कि हमीरपुर से वृंदावन जा रही बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें से चालक समेत नौ यात्रियों को गंभीर चोटें आयी हैं और उनका हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि चालक को बस का स्टियरिंग व्हील काटकर निकालना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि शेष 25 घायल यात्रियों को इलाज के लिए हमीरपुर जिले के भोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत व बचाव अभियान चलाया। स्थानीय कारोबारियों ने भी उनकी मदद की। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़