New Delhi क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में 28 बाइक जब्त

delhi traffic police
प्रतिरूप फोटो
ANI

रात्रि गश्त के दौरान अन्य कर्मचारियों को सचेत किया और 28 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है और उनपर सवार लोगों को पकड़ लिया गया।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कीहै।

दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में बाइक सवारों के एक समूह को पकड़ा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के संसद मार्ग और कर्तव्य पथ थानों के कर्मचारियों ने नयी दिल्ली इलाके में लापरवाही से गाड़ी चला रहे बाइक सवारों के एक समूह को पकड़ा।

नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा, “ तड़के 3.30 बजेगश्ती दल ने बाइक सवारों के एक समूह को तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान अन्य कर्मचारियों को सचेत किया और 28 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है और उनपर सवार लोगों को पकड़ लिया गया।” उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कीहै।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़