भारत में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 27,553 नए मामले, 284 की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 27,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,89,132 तथा 284 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है।
भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 1,525 मामले सामने आ चुके हैं, ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 27,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,89,132 तथा 284 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,22,801 हुई।
तीसरी लहर के खतरों के बीच केंद्र सक्रिय
पहले ही कोरोना वायरस की दो लहरों की त्रासदी झेलने के बाद तीसरी लहर की आहट भी लोगों को डरा रही है। केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना ओमिक्रॉन को लेकर खास सक्रिय दिखाई दे रही है। कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं। जिसमें नाइट कफ्यू और धारा 144 जैसी चीजे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना और ओमिक्रॉन के मामलों में अचानक आई तेज़ी के चलते, आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं में समस्या आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: अंडमान-निकोबार में पांच नए मामले सामने आए
COVID19 | India reports 27,553 fresh infections, 284 deaths and 9,249 discharges in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,22,801
— ANI (@ANI) January 2, 2022
Omicron case tally rises to 1,525 pic.twitter.com/KH605GBwDA
अन्य न्यूज़