अहमदाबाद में कोविड-19 के 265 नए मामले, 19 और लोगों की गई जान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 14 2020 10:44PM
गुजरात के अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोराना वायरस के 265 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,910 हो गए। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में कम से कम 19 संक्रमित लोगों की जान चली गई।
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोराना वायरस के 265 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,910 हो गए। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अहमदाबाद के विभिन्न अस्पतालों में कम से कम 19 संक्रमित लोगों की जान चली गई, जिसके बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 465 हो गई है।
गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 6,910 मामले अहमदाबाद में हैं और यहां 465 लोगों की अभी तक जान जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में 135 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दी गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़