बिजली के करंट की चपेट में आए पिता को बचाने के प्रयास में 25 वर्षीय बेटे की मौत, दूसरा बेटा घायल

electrocuted
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

आलमपुर इलाके में घर की छत पर कपड़ा सुखाने के लिए बांधे गए लोहे के तार में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आए पिता को बचाने के प्रयास में उसके 25 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया। अधिवक्ता अहिरवार बृहस्पतिवार सुबह कपड़े छत पर बांधे गये तार पर फैलाने लगे तभी तार मैं बिजली का करंट उतर गया।

जालौन। जिले के आलमपुर इलाके में घर की छत पर कपड़ा सुखाने के लिए बांधे गए लोहे के तार में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आए पिता को बचाने के प्रयास में उसके 25 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति और उसके दोनों बेटे घायल हो गये थे, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसके एक बेटे की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्र का इलाज जारी है। 

प्रभारी निरीक्षक कालपी कामता प्रसाद ने बताया कि अधिवक्ता कमलेश अहिरवार अपने परिवार के साथ कोतवाली कस्बा के मोहल्ला आलमपुर में रहते हैं। अधिवक्ता अहिरवार बृहस्पतिवार सुबह कपड़े छत पर बांधे गये तार पर फैलाने लगे तभी तार मैं बिजली का करंट उतर गया। उन्होंने बताया कि करंट की चपेट में आये पिता को बचाने के लिए उनके दोनों पुत्र 25 वर्षीय विनीत और 22 वर्षीय रोहन तार खींचने लगे जिसके कारण ये दोनों भी करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने पर पिता-पुत्र ने चिल्लाना शुरू कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra : ठाणे नगर निगम में सफाईकर्मी के बेटे ने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की

आवाज सुनकर पड़ोस के लोग छत पर पहुंचे और घायल हुए दोनों युवकों समेत उनके पिता को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन विनीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। विनीत के घायल भाई और पिता का इलाज जारी है। विनीत का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़