तेलंगाना में मध्याह्न भोजन करने से 22 छात्र बीमार, जांच जारी

midday meal
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद पुष्टि की कि वे सुरक्षित हैं। उल्टी करने वाले एक छात्र ने बताया कि आलू और बैंगन ठीक से नहीं पके थे, जबकि दूसरे को पेट में दर्द था।

तेलंगाना के नारायणपेट जिले के एक सरकारी स्कूल के कम से कम 22 छात्रों को सिरदर्द और पेट दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं बच्चे स्कूल में परोसे गए मध्याह्न भोजन की वजह से तो बीमार नहीं पड़े हैं। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के अनुसार, प्रभावित छात्रों ने पास की बेकरी और दुकानों से भी खाद्य पदार्थ खरीदकर खाया था, तथा प्रारंभिक जानकारी के आधार पर प्रयोगशाला परीक्षण के लिए वहां से भी नमूने एकत्र कर लिए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मगनूर के जिला परिषद हाई स्कूल में जिले के अधिकारियों, स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ 400 से ज़्यादा छात्रों ने मध्याह्न भोजन किया था लेकिन अपराह्न 3.30 बजे 22 छात्रों को सिर दर्द, पेट दर्द और उल्टी के लक्षण दिखने लगे।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद पुष्टि की कि वे सुरक्षित हैं। उल्टी करने वाले एक छात्र ने बताया कि आलू और बैंगन ठीक से नहीं पके थे, जबकि दूसरे को पेट में दर्द था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़