दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग पीजीआईएमईआर पहुंचे

hospital
प्रतिरूप फोटो
creative common

दिवाली से जुड़े पांच और मामले सामने आए। इनमें से एक 18 महीने के बच्चे का दाहिना हिस्सा 30 प्रतिशत झुलस गया, जबकि 16 वर्षीय एक किशोरी का शरीर का ऊपरी हिस्सा 50-55 प्रतिशत झुलस गया है।

दिवाली के मौके पर पटाखे जलाते समय झुलसे 21 लोग चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के ‘एडवांस आई केयर सेंटर’ पहुंचे। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।

पीजीआईएमईआर द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इनमें से छह लोगों को सर्जरी की जरूरत पड़ी और सभी का इलाज किया गया है। बयान में कहा गया है कि पिछले 48 घंटों में पीजीआईएमईआर के ‘एडवांस आई सेंटर’ में झुलसने की वजह से आए 21 मरीजों में से 12 बच्चे शामिल थे।

पीजीआईएमईआर के ट्रॉमा सेंटर में बृहस्पतिवार को दिवाली से जुड़े पांच और मामले सामने आए। इनमें से एक 18 महीने के बच्चे का दाहिना हिस्सा 30 प्रतिशत झुलस गया, जबकि 16 वर्षीय एक किशोरी का शरीर का ऊपरी हिस्सा 50-55 प्रतिशत झुलस गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक आई सेंटर में इलाज कराने वाले मरीजों में आठ चंडीगढ़ से थे और अन्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के निवासी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़