UP में कोरोना संक्रमण के 203 नये मामले, 1316 एक्टिव केस, वैक्सीनेशन का कार्य जारी
प्रदेश में अब तक कुल 11,07,90,314 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 162 लोग तथा अब तक कुल 20,48,482 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1316 एक्टिव मामले है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 91,673 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 203 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,07,90,314 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 162 लोग तथा अब तक कुल 20,48,482 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1316 एक्टिव मामले है।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी में 'नमो घाट' बनकर तैयार, जानिये श्रद्धालुओं को यहां कौन-सी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 25 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 6,28,582 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,29,30,105 तथा दूसरी डोज 12,92,53,264 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,32,76,218 तथा दूसरी डोज 90,15,198 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 44,23,810 तथा दूसरी डोज 1,04,615 दी गयी। कल तक 27,09,612 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,17,12,822 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में अप्रेन्टिसशिप मेला 01 मई, 2022 को
मिशन रोजगार योजनान्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ में सिर्फ पुरुषों के लिए अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। उक्त मेले की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आर0एन0 त्रिपाठी ने बताया कि यह मेला 01 मई, 2022 को दिन सोमवार को आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम तथा 25 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए। ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एमए खाँ ने बताया कि प्लेसमेंट कम्पनी का नाम Transaction Holding तथा जाब लोकेशन Spectrum Telent Management C-142 Sector-63 Noida है। उन्होंने बताया कि इस अप्रेन्टिसशिप मेले में तकनीकि योग्यता के लिए राजकीय आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक से उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी ही प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि चयन घर बैठे इन्टरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। अप्रेन्टिसशिप मेले से संबधित विस्तृत जानकारी हेतु संस्थान के प्लेसमेंट अनुभाग के दूरभाष नं0- 0522-7118462 पर प्रात: 09 बजे से शाम 05 बजे तक सम्पर्क कर सकता है।
सहकारिता विभाग द्वारा अब तक 13,629 किसानों से 57139.467 मी0 टन गेहूँ की हुई खरीद
मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश के समस्त जिलों में सहकारिता विभाग द्वारा खोले गये क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ क्रय किया जा रहा है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर ने बताया है कि प्रदेश में सहकारिता विभाग के खुले 4363 क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों द्वारा गेहूँ खरीद की जा रही है। सभी केन्द्रों पर किसानों के बैठने के लिए छांव, पीने के लिए पानी, छनाई के लिए छलना, बोरे आदि समस्त व्यवस्थायें की गई हैं। किसी भी केन्द्र पर किसान भाईयों को कोई समस्या नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की है कि वे अपना गेहूँ क्रय केन्द्रों पर ही बेचें जिससे उन्हें उपज का सही मूल्य प्राप्त हो सके। उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में किसानों से गेहूँ क्रय करें। किसी भी केन्द्र से शिकायत मिली तो संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री राठौर ने बताया कि प्रदेश में अब तक सहकारिता विभाग द्वारा 13,629 किसानों से 57139.467 मी0 टन गेहूँ खरीदा गया, जिसमें रु0 6547.71 लाख का भुगतान किया जा चुका है।
शैक्षिक सत्र 2021-22 में अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11, 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के लंबित आवेदनों के अग्रसारण एवं भारत सरकार को डॉटा शेयर करने हेतु समय सारिणी निर्गत
प्रदेश में गत् वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11, 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित छात्रों के लंबित आवेदनों के अग्रसारण एवं भारत सरकार को डाटा शेयर करने हेतु शासन द्वारा समय सारिणी निर्धारित की गयी है। इस संबंध में विशेष सचिव, उ0प्र0 सचिव श्री रजनीश चन्द्र ने जारी निर्देश के क्रम में कहा है कि 20 अप्रैल, 2022 से 27 अप्रैल, 2022 तक शिक्षण संस्था स्तर पर गत् वर्ष में छात्र/छात्रा के अग्रसारण हेतु लंबित ऑनलाइन आवेदन को प्राप्त करने के उपरान्त सत्यापित या निरस्त या अग्रसारित किया जाए।
अन्य न्यूज़