अरब सागर में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद भारतीय तटरक्षक बल के 2 पायलट लापता हुए
रितिका कमठान । Sep 3 2024 10:09AM
पोरबंदर स्थित तट के पास अरब सागर में आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी है। इस हेलीकॉप्टर में कुल चार एयरक्रूज सवार थे। इस दौरान एक क्रू को बचाया गया है। वहीं अन्य तीन क्रू लापता हुए है। तीनों क्रू के सदस्यों की तलाश जारी है। विमान का मलबा भी मिल गया है।
भारतीय तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर को सोमवार देर रात को पोरबंदर स्थित तट के पास अरब सागर में आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी है। इस हेलीकॉप्टर में कुल चार एयरक्रूज सवार थे। इस दौरान एक क्रू को बचाया गया है। वहीं अन्य तीन क्रू लापता हुए है। तीनों क्रू के सदस्यों की तलाश जारी है। विमान का मलबा भी मिल गया है।
भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर जहाज़ के पास लोगों को निकालने के लिए जा रहा था। तटरक्षक बल ने तलाशी अभियान के लिए चार जहाज़ और दो विमान भेजे हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़