पिछले 10 वर्षों में भारतीय जलक्षेत्र में अवैध प्रवेश करने पर 179 नौकाएं जब्त की गईं: सरकार

boat
ANI

मंत्री ने कहा कि आईसीजी समुद्र में निगरानी के लिए दैनिक आधार पर 18-20 पोत और 10-12 विमान तैनात करता है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में आईसीजी ने 153 तटीय सुरक्षा अभ्यास किये व 451 तटीय सुरक्षा अभियान चलाए।

सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय जल क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने पर करीब 170 नौकाएं जब्त की गईं और 1,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया, ‘‘पिछले 10 वर्षों में भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने को लेकर कुल 179 नौकाएं जब्त की गईं और 1,683 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’

उन्होंने बताया कि ये नौकाएं मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध आव्रजन जैसी विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त थीं। तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की पहल के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि आईसीजी समुद्र में निगरानी के लिए दैनिक आधार पर 18-20 पोत और 10-12 विमान तैनात करता है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में आईसीजी ने 153 तटीय सुरक्षा अभ्यास किये व 451 तटीय सुरक्षा अभियान चलाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़