Maharashtra New Guidelines: कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे ने जारी किए नये नियम
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राज्य सरकार ने हालात पर गौर करते हुए 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य में मौजूदा कोविद -19 स्थिति को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे कहा महाराष्ट्र में मेडिकल ऑक्सीजन और बिस्तरों की कमी, रेमडेसिविर की मांग बढ़ गयी है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई एक बार फिर शुरू हो गयी है, मामलों में बढ़ोतरी की वजह से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर अत्यधिक बोझ है। महाराष्ट्र में14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए राज्यव्यापी कर्फ्यू , आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा 36 हज़ार रेमडेसिविर के इंजेक्शन की आपूर्ति, ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी सुनिश्चित
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में फैले कोविद -19 पर अंकुश लगाने के लिए कल रात 8 बजे से कड़े प्रतिबंध लागू होंगे। उन्होंने कहा कि कल से पूरे राज्य में धारा 144 लागू की जाएगी। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल से सड़क के किनारे बने खाने के स्टॉल पर कोई खड़ा नहीं और खाने वाला। महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से रेस्तरां से केवल होम डिलीवरी की अनुमति है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा -कल शाम 8 बजे से 'चेन तोड़ो' अभियान शुरू किया जाएगा। कोविद के प्रतिबंधों पर विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे जिनका पालन किया जाएगा। महाराष्ट्र कोविद प्रतिबंध: केवल आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों के लिए सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होना।
Maharashtra COVID19 guidelines: All establishments, public places, activities to remain closed. Essential services exempted, their operations to be unrestricted.
— ANI (@ANI) April 13, 2021
Restrictions to be in effect from 8pm, 14th April till 7am, 1st May pic.twitter.com/1jYZvTMhYK
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति, अस्पताल से लेकर शमशान घाट तक इंतजार
विस्तार से जानकारी
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राज्य सरकार ने हालात पर गौर करते हुए 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ने के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार ने 14 अप्रैल से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की मंगलवार को घोषणा की।
ठाकरे ने राज्य के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि बुधवार की रात आठ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है। ठाकरे ने कहा कि ‘‘लॉकडाउन की तरह’’ पाबंदियां लागू रहने तक आपराधिक दंड प्रक्रिया की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू रहेगी। हालांकि, उन्होंने नई पाबंदियों को लॉकडाउन नहीं कहा। ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जारी निषेधाज्ञा के कारण राज्य सरकार अगले एक महीने तक हर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को तीन किलोग्राम गेहूं और दो किलोग्राम चावल नि:शुल्क मुहैया कराएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 5,93,042 मरीजों का इलाज चल रहा है। मुंबई में 7,873 नये मामले सामने आये और 27 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में आज दिन में 31,624 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही अब तक कुल 28,66,097 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं। राज्य के मुंबई संभाग में16,596 नये मामले सामने आये और 46 मरीजों की मौत हो गई, जबकि नासिक संभाग में 8650 नये मामले सामने आए। पुणे संभाग में 12,372 नये मामले, कोल्हापुर संभाग में 1528 नये मामले, औरंगाबाद संभाग में 3,333, लातूर संभाग में 5210, अकोला संभाग में 1430 और नागपुर संभाग में 11,093 नये मामले सामने आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की आपूर्ति और बिस्तरों की कमी है और रेमडेसिविर की मांग बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र को वायुसेना के विमानों का इस्तेमाल कर राज्य में कोरोना वायरस के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया है।
अन्य न्यूज़