चुनावी मौसम में Heatwave का कहर, पिछले 24 घंटे में Bihar में लू से 10 मतदानकर्मियों समेत 14 लोगों की हुई मौत

heat wave
ANI
अंकित सिंह । May 31 2024 4:35PM

मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। हाल के दिनों में पूरे बिहार में लू की स्थिति बनी रही, गुरुवार को कई स्थानों पर दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। सबसे अधिक तापमान बक्सर में 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बिहार में 24 घंटे की अवधि के भीतर चुनाव ड्यूटी पर तैनात 10 अधिकारियों सहित कम से कम 14 लोगों की लू लगने से मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सबसे ज्यादा मौतें भोजपुर से हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच अधिकारियों की लू लगने से मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि रोहतास में तीन और कैमूर व औरंगाबाद जिले में एक-एक चुनाव पदाधिकारी की मौत हो गयी। राज्य के विभिन्न हिस्सों में चार अन्य लोगों की मौत हो गई।। 

इसे भी पढ़ें: Patna Sahib Lok Sabha Seat: क्या BJP के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध, रविशंकर प्रसाद से अंशुल अविजीत का मुकाबला

मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। हाल के दिनों में पूरे बिहार में लू की स्थिति बनी रही, गुरुवार को कई स्थानों पर दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। सबसे अधिक तापमान बक्सर में 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बिहार सरकार ने बुधवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को 8 जून तक बंद करने का आदेश दिया था। चिलचिलाती गर्मी के कारण शेखपुरा, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण जिलों और अन्य क्षेत्रों से स्कूल शिक्षकों के बेहोश होने की घटनाएं सामने आईं। सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद हैं, शिक्षकों के लिए नहीं।

इसे भी पढ़ें: स्कूलों में बच्चे झेल रहे भीषण गर्मी की मार, तेजस्वी का नीतीश पर वार, बोले- बिहार में कोई सरकार नहीं, केवल नौकरशाही है

वहीं, मध्य, पूर्वी और उत्तरी भारत में भीषण गर्मी के लगातार जारी रहने से कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई और दिल्ली सहित कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। 31 मई से 1 जून के बीच उत्तर प्रदेश में और 31 मई को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 31 मई से 2 जून के बीच उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ बहुत हल्की/हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़