मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 13,417 नए मामले, 98 संक्रमितों की मौत
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,417 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 5,52,407 पहुंच गए। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,417 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 5,52,407 पहुंच गए। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,319 हो गयी है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने भोपाल सांसद को बताया गुमशुदा, ढूँढकर लाने वाले को देगी दस हजार का ईनाम
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1837 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1836, ग्वालियर में 1198 एवं जबलपुर में 799 नये मरीज मिले। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,52,407 संक्रमितों में से अब तक 4,25,812 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 94,276 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 11,577 रोगियों को संक्रमण को मात देने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
अन्य न्यूज़