भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश के सभी लोगों का टीकाकरण करने में लगेंगे 13 साल: लल्लू
प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट से उपजे भयावह संकट से निपटने में सरकार की विफलता और अन्य गंभीर विषयों पर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल ने ज्ञापन देने के लिए समय दिया था लेकिन उसे अचानक निरस्त कर दिया।
इसे भी पढ़ें: राज्यवर्धन सिंह का गहलोत पर हमला, कहा- टीकाकरण पर श्वेत पत्र जारी करे राजस्थान सरकार
उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना नियंत्रण में सरकार की भूमिका सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने तक ही है। उन्होंने सवाल उठाया, “राज्य में इंटरनेट से वंचित लोगों के लिये टीके की कोई व्यवस्था नहीं है और शहरी इलाकों में 80 प्रतिशत व ग्रामीण इलाकों में कुल 22 प्रतिशत लोगों की इंटरनेट तक पहुंच है ऐसे में टीकाकरण कैसे होगा।” उन्होंने कहा कि सरकार बताये वह कोरोना संक्रमण से कैसे और कितने दिनों में जनता को बचा पाएगी। उन्होंने राज्यपाल पर भाजपा नेता के रूप में व्यवहार कर राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद की मर्यादा को तार-तार करने के साथ लोकतंत्र का घोर अपमान करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें: आपसी लड़ाई के चक्कर में राज्यों का बंटाधार करने में लगी है कांग्रेस: अनुराग ठाकुर
प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट से उपजे भयावह संकट से निपटने में सरकार की विफलता और अन्य गंभीर विषयों पर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल ने ज्ञापन देने के लिए समय दिया था लेकिन उसे अचानक निरस्त कर दिया। पत्रकार वार्ता में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ में पार्टी मामलों के प्रभारी पी एल पुनिया ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसकी अदूरदर्शिता और गलत नीतियों के कारण प्रदेशवासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियां लोगों को महामारी से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। दाम सरकार के नियंत्रण से बाहर जा रहे हैं। सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिए थी, सरकार इसमें फेल हो गई। कांग्रेस पार्टी बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों समेत महंगाई को लेकर जल्द ही व्यापक जन आंदोलन करेगी: अजय कुमार लल्लू, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष pic.twitter.com/eXceCpAIa1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2021
अन्य न्यूज़