उत्तर प्रदेश में कोरोना से 12 और लोगों की मौत, संक्रमण के 685 नए मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29 2020 4:53PM
प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में नमूना जांच के मामले में एक नया प्रतिमान स्थापित हुआ और यह संख्या 22000 के पार हो गई। रविवार को प्रदेश में 22378 नमूने जांचे गए, प्रदेश में अब तक 707839 नमूने जांचे जा चुके हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 685 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गई। इससेप्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 672 हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के कुल 685 नए मामले सामने आए। अब तक 15506 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं और रिकवरी का प्रतिशत 66.86 प्रतिशत हो गया है। इस समय प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 6650 है। प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में नमूना जांच के मामले में एक नया प्रतिमान स्थापित हुआ और यह संख्या 22000 के पार हो गई। रविवार को प्रदेश में 22378 नमूने जांचे गए, प्रदेश में अब तक 707839 नमूने जांचे जा चुके हैं।In the last 24 hours, 685 new #COVID19 positive cases have been reported in the state. There are 6650 active cases, 15506 patients have been discharged so far and 672 patients have succumbed to the infection: Uttar Pradesh Principal Secretary (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/8gdqJUOX1t
— ANI UP (@ANINewsUP) June 29, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़