जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के 12 जिलों ने प्राप्त किया 'हर घर जल' का लक्ष्य

12 districts in Haryana achieve Har Ghar Jal target under Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के 12 जिलों ने ‘हर घर जल’ का लक्ष्य प्राप्त किया।इनके अतिरिक्त, छह जिले 98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं और उनके जल्द ही खुद को ‘हर घर जल’ जिला घोषित करने की उम्मीद है।

नयी दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा के 22 जिलों में से 12 ने ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल’ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इस लक्ष्य को पहले ही प्राप्त कर चुके नौ जिलों में अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत और रोहतक शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में प्रशासन ने ड्रोन के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

इनके अतिरिक्त, छह जिले 98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं और उनके जल्द ही खुद को ‘हर घर जल’ जिला घोषित करने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘भिवानी, सोनीपत और चरखी दादरी के ‘हर घर जल’ का दर्जा प्राप्त कर लेने के बाद हरियाणा के 22 जिलों में से 12 इस मिशन के तहत लक्ष्य हासिल कर चुके हैं।’’ केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राज्य के सभी जिलों में 2024 की समयसीमा से पहले ही 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़