नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 103 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 10777 हुए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 23 2020 3:14PM
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस फांगन्यू फोम ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोहिमा जिले से सबसे अधिक 78, दीमापुर से 24 और जुन्हेबोतो से एक मामला सामने आया है।
कोहिमा। नगालैंड में 53 सुरक्षाकर्मियों समेत 103 और लोगों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 10,777 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस फांगन्यू फोम ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोहिमा जिले से सबसे अधिक 78, दीमापुर से 24 और जुन्हेबोतो से एक मामला सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: नगालैंड की पुंगरो-किफिरे विधानसभा सीट में दो मतदान केंद्रों पर हो रहा है पुनर्मतदान
मंत्री ने कहा कि 66 और लोग संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी 1,406 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं, 9,203 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब तक 63 रोगियों की मौत हो चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़