मिजोरम में कोरोना के 101 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,893 हुई

Mizoram

राज्य में एक दिन में संक्रमण के 101 मामले ऐसे समय सामने आए हैं जब नौ नवंबर तक कोविड-19 के प्रति जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आइजोल नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन है। अधिकारी ने कहा कि मिजोरम में अभी कोविड-19 के 516 मरीजों का इलाज चल रहा है।

आइजोल। मिजोरम में दो महीने के शिशु समेत कम से कम 101 और लोगों की जांच में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही उत्तरपूर्वी राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,893 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 71 आइजोल के हैं और 30 चम्फाई के हैं। उन्होंने कहा, “संक्रमण के नए मामलों में दो महीने का एक शिशु और सेना का एक कर्मी शामिल है।”

इसे भी पढ़ें: मिजोरम में कोरोना के 28 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,722 हुई

राज्य में एक दिन में संक्रमण के 101 मामले ऐसे समय सामने आए हैं जब नौ नवंबर तक कोविड-19 के प्रति जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आइजोल नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन है। अधिकारी ने कहा कि मिजोरम में अभी कोविड-19 के 516 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कुल 2,376 मरीज ठीक हो चुके हैं और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़