NCP का फडणवीस सरकार पर हमला, बोले- पिछले छह माह में 1,300 किसान कर चुके हैं आत्महत्या
राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने पूछा कि किसान कब सूखे के इस दुष्चक्र से बाहर निकलेंगे।
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में पिछले छह महीने में 1,300 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। पार्टी ने इसके लिये राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया है। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने पूछा कि किसान कब सूखे के इस दुष्चक्र से बाहर निकलेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया कि दुनिया का पेट भरने वाले खुद सूखे के इस दुष्चक्र में फंसे हैं। पिछले छह महीने में महाराष्ट्र में 1,300 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं। मलिक ने ट्वीट किया कि एक तस्वीर बनी है कि पूरी दुनिया का पेट भरने वाले सूखे, फसल की बर्बादी और सरकार की उदासीनता का सामना कर रहे हैं।
जगाला पोसणारा बळीराजा स्वतःच दुष्काळाच्या दुष्टचक्रात अडकला आहे.गेल्या सहा महिन्यात महाराष्ट्रातल्या १३०० शेतकऱ्यांनी आत्महत्या केल्या. उभ्या जगाचा पोशिंदा दुष्काळ, नापिकीला तोंड देत सरकारी उपेक्षा सहन करत असल्याचे चित्र पाहायला मिळत आहे.#FarmerSuicide #Maharashtra @NCPspeaks pic.twitter.com/fGSkJepRjy
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) July 24, 2019
अन्य न्यूज़