वृक्षारोपण में वोटारोपण (व्यंग्य)
नेता पत्नी महंगी साड़ी पहनकर आई हुई थी ताकि क्षेत्र की हरियाली बढाने में पति का हाथ बंटा सकें लेकिन उनके कोमल हाथ लगने से पौधे की नन्ही पत्तियां मुरझा गई। देर तक इंतज़ार करते करते धूप में पड़ा रहने, युवाओं की नाराजगी और ज़्यादा फोटो खिंचवाऊ लोग होने के कारण बेचारा पौधा बेहोश हो गया।
पिछले साल आयोजित वृक्षारोपण समारोह में नेताजी अपनी राजनीतिक अदाओं के मुताबिक़ देर से पहुंचे थे। आयोजन करने वाले युवा थे, उन्होंने पर्यावरण प्रेमियों व अन्य लोगों को समय पर आने के लिए अनुरोध किया था और अधिकांश लोग आ भी गए थे मगर नेताजी ने तो देर से ही आना होता है। युवाओं ने नाराज़ होकर नेताजी के आने से पहले काफी पौधे खुद ही लगा दिए थे। जब नेता जी आए तो उन्हें बचे खुचे पौधों में से ही एक पौधा लगाना पड़ा जिससे उन्हें संतुष्टि नहीं हुई। जो पौधा लगाया गया था वह कद में बहुत छोटा था शायद इसलिए उसमें जान प्राण भी कम थे। नेताजी उसे जल्दबाज़ी में ज्यूंहि पकड़ा उसकी जड़ों से मिटटी छूट गई। लगाने से पहले भाग्यशाली पौधे के साथ नेताजी की फोटो बहुत ज़रूरी होती है लेकिन पौधे ने नेताजी के हाथ काफी गंदे कर दिए थे इसलिए फोटो भी मनपसंद नहीं आई। कट्टर समर्थकों ने हाथ बंटाया तो दो तीन पत्तियां भी टूट गई।
इसे भी पढ़ें: खुश तो बहुत होगे तुम (व्यंग्य)
नेता पत्नी महंगी साड़ी पहनकर आई हुई थी ताकि क्षेत्र की हरियाली बढाने में पति का हाथ बंटा सकें लेकिन उनके कोमल हाथ लगने से पौधे की नन्ही पत्तियां मुरझा गई। देर तक इंतज़ार करते करते धूप में पड़ा रहने, युवाओं की नाराजगी और ज़्यादा फोटो खिंचवाऊ लोग होने के कारण बेचारा पौधा बेहोश हो गया। तीन चार नेता सेवियों ने तो हाथ बढ़ाकर रखा लेकिन पौधे तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने नेताजी की कमीज़ या बाज़ू स्पर्श कर ही संतुष्टि प्राप्त कर ली। नेताजी ने समारोह संपन्न करते हुए भाषण को भावनात्मक रंग में डुबोते हुए कहा कि वे इस साल मनपसंद पौधा न लगा पाने के कारण मां प्रकृति की उचित सेवा नहीं कर सके। आयोजन संपन्न होते ही उन्होंने अपने ख़ास लोगों को ख़ास हिदायत दे दी थी कि अगले साल उन्हीं युवा मतदाताओं के साथ पौधारोपण करना है। हमारा आयोजन प्रभावोत्पादक होना चाहिए।
इस बार नेताजी ने पहले ही स्पष्ट कह दिया था कि वृक्ष जैसा लगने वाला पौधा ही लाएं, उसकी प्रजाति ऐसी हो जो जल्दी बढ़े। वृक्ष की जड़ें जल्दी सड़ने वाले कपड़े में पैक होनी चाहिए ताकि हथेली गंदी न हो। उन्हें याद आया एक बार किसी वन महोत्सव में जड़ की मिटटी से केंचुआ भी निकल आया था जो उनके जूतों पर गिरा था, चरणों पर गिरा था तभी उनके विराट हृदय ने उसे माफ़ कर दिया था। उन दिनों वे मंत्री हुआ करते थे और उन्होंने केंचुआ पाए जाने का इल्ज़ाम विपक्ष पर लगा दिया था और विपक्ष ने उस पर राजनीति करनी शुरू कर दी थी।
इसे भी पढ़ें: ओम् यूट्यूबाय नमः (व्यंग्य)
चुनाव निकट होने के कारण इस बार के वृक्षारोपण समारोह में फोटो खिंचवाने वाले भी ज़्यादा हो गए थे। पौधा लगाने वाली ज़मीन को रंगों से सजाया गया था मानो पौधे की बलि देनी हो। पौधारोपण के समय सबने मिलकर पौधे की मासूम टहनियां, नरम पत्तियां और कमसिन तना पकड़ पकड़ कर उसकी जान निकाल दी, इतनी फ़ोटोज़ खींची कि पौधा दुखी हो गया। अडोस पड़ोस की हरियाली भी दुखी होने लगी। वैसे यह तो पूर्व निश्चित था क्यूंकि नेताजी जो पौधा लगा रहे थे। यह प्रशंसनीय रहा कि इस बार नेताजी समय पर पहुंचे, जनता देर से मगर नेताजी ने युवा मतदाताओं को जीत लिया। वृक्षारोपण उत्सव में सबसे ज़्यादा परेशान, लगाए गए वृक्ष रहे। कई दिन तक वे चीखते चिल्लाते रह गए मगर रोपने के बाद उन्हें किसी ने पानी के लिए नहीं पूछा। लेकिन यह तो होना ही था हमने लकीर को पीटना ही था।
- संतोष उत्सुक
अन्य न्यूज़