सही मार्गों की बस्ती (व्यंग्य)
आम आदमी समय की कमी के कारण अपनी ज़िंदगी का रास्ता भी भूला रहता है इसलिए एक ही जगह अनेक पदचिन्हों व सदमार्गों की उपलब्धता उसे मनपसंद महापुरुष के रास्ते पर चलाकर अनेक राष्ट्रीय समस्याओं का हल भी उपलब्ध करा सकती है।
आदरणीय, लोकप्रिय और युगबदलू विकासजी की अनेक राष्ट्रीय योजनाओं के अंतर्गत पूरे देश में नभ, जल व थल मार्गों का निर्माण जारी है, लेकिन कुछ ऐसे मार्ग भी हैं जिनके बारे आज तक संजीदगी से विचार नहीं हो सका। हमारे यहां ज़िंदगी की शुरुआत से ही समाज सेवकों, गुरुओं, नेताओं व मंत्रियों के माध्यम से किसी न किसी महापुरुष के पद चिन्हों या मार्ग पर चलने का ज़बर्दस्त नैतिक आह्वान किया जाता है। हर किसी को अपने मार्ग पर चलने के लिए मजबूर कर देने वाले, अवसरानुसार अपने भाषणों में भारत वासियों को राम, गांधी, बाबा अंबेडकर, महात्मा बुद्ध व अन्यों के नाम पर चलने की संजीदा सलाह देते हैं।
कितनी ही बार लगता है कि ज़िंदगी की भागदौड़ में सही रास्ते गुम हो गए। एक सही रास्ता ढूंढ भी लो तो दूसरे का छोर नहीं मिलता, परेशान होकर गलत राह पकड़ ली जाती है। वक़्त आ गया है अब क्यूँ न एक जगह ही सभी मार्ग बना दिए जाएं जैसे बाबा मार्ग, गुरु मार्ग, महागुरु मार्ग। यह मार्ग समाज में बिखरे पालिथिन, प्लास्टिक व कचरे को इक्कठा कर बनाए जा सकते हैं। इस बहाने पर्यावरण की रक्षा भी हो जाएगी। एक ही जगह सही मार्गों का निर्माण करवाने से यह सुविधा होगी कि कोई भी नागरिक जब चाहे मनपसंद मार्ग पर टहल सकता है, अपनी पत्नी को भी ले जा सकता है, बच्चे कुछ देर के लिए मोबाइल छोड़ दें तो उन्हें भी उस रास्ते पर चलना सिखा सकता है, और हां अपने वफादार कुत्ते को भी ले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: लिफाफा समर्पण की कला एवं संस्कृति (व्यंग्य)
इस नई विकसित जगह के पड़ोस में मिनी मार्किट बनने की संभावना भी उग सकती है। घूमने, बतियाने और गोल गप्पे खाने के लिए एक नई जगह हो जाएगी, पुरानी भीड़ वाली जगहों पर वैसे भी कोरनोवायरस के कारण कोई जाना नहीं चाहता। पैसे निकालने के लिए भविष्य में यहां किसी बैंक का एटीएम लग सकता है फिलहाल यह जगह नैतिक एटीएम की तरह सेवा उपलब्ध करवा सकती है, सातों दिन चौबीस घंटे जब चाहे यहां चलकर जितना चाहे पुण्य कमा लो। मान लो रात को ठीक से नींद नहीं आई तो सुबह ब्रह्ममुहर्त के अलार्म के साथ उठकर महात्मा बुद्ध मार्ग पर पंद्रह मिनट चल लो, फिर साथ ही बने गुरु या महागुरु मार्ग को भी निबटा लो। लंबी व गहरी सांस लेते हुए महसूस करो कि मैं सही मार्ग पर आगे बढ़ रहा हूँ, मेरे जीवन में सफलता और समृद्धि का प्रवेश हो रहा है। इन सदमार्गों के अंत में संबन्धित बाबा, गुरु या महागुरु के पदचिन्ह बनाए जाने चाहिए जो बेहद नर्म व मुलायम रबड़ के हों ताकि इन पर पाँव रखते ही लगे कि हमारे पाँवों का महापुरुष के पाँव में समावेश हो गया है । एक सामाजिक राजनीतिक संस्था इस स्थल को संचालित व नियंत्रित कर सकती है। एक साथ कई मार्ग व पदचिन्हों पर चलने के लिए एक के साथ आधा मुफ्त जैसी आफ़र दी जा सकती है। हर क्षेत्र में सही मार्गों की बस्ती जैसी सुविधा उपलब्ध होने बारे सोचा जाए तो निर्माण गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: 200 रुपए में मुहब्बत अमर कीजिए (व्यंग्य)
आम आदमी समय की कमी के कारण अपनी ज़िंदगी का रास्ता भी भूला रहता है इसलिए एक ही जगह अनेक पदचिन्हों व सदमार्गों की उपलब्धता उसे मनपसंद महापुरुष के रास्ते पर चलाकर अनेक राष्ट्रीय समस्याओं का हल भी उपलब्ध करा सकती है। जिस मोहल्ले में अराजकता, धार्मिक और राजनीतिक निरंकुशता, अमानवीयता, अविश्वसनीयता, अनैतिकता व कुप्रशासन जैसे नागरिक देश प्रेम के भजन गाते हुए महापुरुषों द्वारा बताए सदमार्गों पर चलने का प्रवचन करते हों वहां ज़िन्दगी खूब चहक सकती है।
- संतोष उत्सुक
अन्य न्यूज़