बरसात से न निपटने के लिए बैठक (व्यंग्य)

rain
संतोष उत्सुक । Jun 21 2021 4:50PM

नालियां साफ़ करने नहीं जाते थे कूड़ा खुद ही बारिश के पानी में बह जाता था। सख्त निर्देश दिए गए, नदी किनारे रहने वालों को बरसात शुरू होने से पहले, कहीं भी जाने को कहें। सूचना तंत्र अच्छी तरह से व्यवस्थित हो, नहीं तो लोग बह जाते हैं फिर ख़बरें छपती हैं।

बरसात से निपटने के लिए ज़रूरी बैठक हमारे कार्यालय के हॉल में ही होनी थी। अभी तो बैठक आयोजित करने के बाद रिलीज़ होने वाली प्रेस विज्ञप्ति भी तैयार नहीं थी। वैसे उसमें ज़्यादा दिक्कत नहीं होती तारीख बदलकर पिछले साल वाली ही प्रयोग कर ली जाती है। कुछ लोग ठीक समय पर आ गए थे उन्हें दिल और दिमाग से लग रहा था कि मानसून ने इस बार जल्दी आकर उनके साथ बहुत गलत दिया। हॉल में उंघते और लेट आ रहे बंदे बिना इंतज़ार कराए आ चुके मानसून को भिगो भिगो कर गालियां दे रहे थे। मानसून की पहली ज़ोरदार बारिश हो रही थी और प्रबंधन की पोल खुल कर बहने  का उद्घाटन हो चुका था।

इसे भी पढ़ें: नई हवाओं का वृक्षारोपण समारोह (व्यंग्य)

इतनी महत्त्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिकारी के बस में ही होती है उनके लेट होने के कारण बैठक और लेट होती गई और कैंटीन में चाय समोसे गर्मी के मौसम में ठंडे। परम्परागत लेट लतीफों को फायदा रहा वे अपने निजी काम करते करते देर से पहुंचे और दोष समय से पहले आने वाली बारिश में फेंक दिया। बैठक अध्यक्ष गाड़ी में आए लेकिन सड़क पर पानी भरे गड्ढे, नालियों में फंसे कचरे को बिलकुल नहीं देखा। बैठक शुरू हो गई, सभी सम्बंधित विभागों के नुमायंदे, ज़बर्दस्ती भेजे कर्मचारी कुछ नोट करने लगे। सभी सड़कों, गलियों की सफाई सही तरीके से होनी चाहिए। जहां बाढ़ आ सकती है वहां से स्थायी अतिक्रमण हटवाएं। 

नालियां साफ़ करने नहीं जाते थे कूड़ा खुद ही बारिश के पानी में बह जाता था। सख्त निर्देश दिए गए, नदी किनारे रहने वालों को बरसात शुरू होने से पहले, कहीं भी जाने को कहें। सूचना तंत्र अच्छी तरह से व्यवस्थित हो, नहीं तो लोग बह जाते हैं फिर ख़बरें छपती हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार भी संवेदनशील सड़कों, जलापूर्ति योजनाओं, बिजली की तारों, बाढ़ व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान करनी रह गई थी। जेसीबी चालक के फोन नंबर नोट करने भी रह गए थे इस बार तो कर ही लें। यह निर्देश अधिकांश लोगों ने सिर्फ नोट करने के लिए नोट किए। स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग व खाद्य विभाग को दवाएं राशन व अन्य खाद्य सामग्री वगैरा की उचित व्यवस्था करने बारे कहा। यह विषय सही ढंग से नोट किया गया क्यूंकि इसमें बहुतों का फायदा था। सम्बंधित विभाग वालों ने पिछले साल से बढ़िया करने का स्वनिश्चय किया। बरसात से निपटने के लिए सुघड़ कार्य योजना बनाने का आग्रह किया। मानव जीवन, सम्पति नुक्सान की नियमित रिपोर्ट, रंगीन फोटो बढ़िया प्रभावशाली वीडियो तुरंत साझा करने को कहा। अध्यक्ष को पता था पिछले साल भी यही भाषण दिया था लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें: वरुणदेव कृपा करो (व्यंग्य)

आज यह वार्षिक ख्याल भी आ गया कि जो बच्चे नदी नाले पार कर स्कूल जाते हैं उनके बारे विस्तृत रिपोर्ट बनाने और कारगर कदम उठाए जाने ज़रूरी हैं। मुझे बैठक में बैठे बैठे लगने लगा कि कई दर्जन छोटे पुल बनने वाले हैं। कैंटीन वाले ने दो तीन साहबों को कप प्लेट में ताज़ी चाय बनाकर दे दी थी बाकी सबको गर्म कर बासी परोस दी थी। बैठक खत्म हुई, बाहर काफी कचरा बह कर नाले में फंस गया था। कचरे को लग रहा था, कोई तो उसे देखेगा, उसे बिना देखे सभी ने सुनिश्चित कर लिया कि जब तेज़ बारिश आएगी कचरा उसमें खुद बह जाएगा। कचरा समझ गया यह बैठक बरसात से न निपटने की तैयारी के लिए की गई थी।

- संतोष उत्सुक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़