रोने में सुख बहता है (व्यंग्य)
मुझे पूरा विश्वास है इस प्राकृतिक तरीके से कुछ फर्क तो ज़रूर पड़ा होगा वह बात दीगर है कि काम में तैरते रहने वाले जापानियों ने इस तरीके को तकनीकी रूप से भी समृद्ध बनाया होगा। अब स्पेन ने इस संबंध में और तरक्की कर ली है।
हालांकि हंसने हंसाने के प्रयास दिन रात चल रहे हैं वह अलग बात है कि उदास चेहरों से कहा जाता है कि आपके पेट की तरफ देखकर लगता है आपने खूब पकवान खाए हैं। यह बहुत प्रशंसनीय समानता की बात है कि उनसे भी तू तड़ाक कर बात नहीं की जाती। बड़े सलीके से आप कहकर पुकारा जाता है। खुश करने और खुश रहने के तरीकों पर रोज़ नई किताब बाज़ार में खड़ी होती है। आपदा में अवसर खोदकर हर दिशा में संतुष्टि के बाग़ लहलहा रहे हैं लेकिन इन विदेशियों को पता नहीं क्या क्या होता रहता है। उन्हें रोने में सुख ढूंढने की आदत सी पड़ गई है। जापानियों ने टीयर टीचर्स तैयार किए थे ताकि आंसु बहाकर तनाव भरी ज़िंदगी को कुछ राहत मिल सके।
इसे भी पढ़ें: लड़का तो लड़का है जी (व्यंग्य)
मुझे पूरा विश्वास है इस प्राकृतिक तरीके से कुछ फर्क तो ज़रूर पड़ा होगा वह बात दीगर है कि काम में तैरते रहने वाले जापानियों ने इस तरीके को तकनीकी रूप से भी समृद्ध बनाया होगा। अब स्पेन ने इस संबंध में और तरक्की कर ली है। लोगों को मानसिक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए क्राइंग प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत बनाए गए कक्ष में मानसिक रूप से परेशान कोई भी व्यक्ति खुलकर रोकर राहत महसूस कर सकता है। यह माना जा रहा है कि रोने से दिल के गुबार बह जाते हैं। किसी से भी मदद मांगने की झिझक दूर होती है।
मानसिक स्वास्थ्य के लिए वहां किए जा रहे अनेक प्रयोग हमारे यहां पहले से खूब सफल हैं। हमारे यहां रोना वैसे तो मना है हां रोने का दिखावा करने पर कोई बैन नहीं है। मगरमच्छ के आंसू बहुत प्रसिद्द हैं। हम तो अपनी दिमागी हालत सुधारने के लिए दूसरों को पीट देते हैं, हाथ पांव तोड़ देते हैं, रुलाते हैं और स्वर्गिक आनंद प्राप्त करते हैं। इस माध्यम से लोकतंत्र भी मजबूत और सुरक्षित रहता है। मजबूती ज़्यादा बढानी हो तो कत्ल तक कर देते हैं।
इसे भी पढ़ें: चालान और जान पहचान (व्यंग्य)
दरअसल जो सुख रुलाने में है वह रोने में नहीं है। कितने ही तरह के गुरुओं ने मार पीट कर अपने चेलों का जीवन रोना रहित कर दिया है। ऐसे चेले हमेशा अपने गुरुओं के शुक्रगुजार रहते हैं कि अच्छा किया उचित समय पर पीटा, रुलाया तो जीवन सुधर गया। लेकिन अब व्यवस्था परिवर्तन के कारण सब उलट पलट हो गया है अब सभी का अपना अपना रोना है। अकेले न रोकर सबके सामने रोते हैं जिसमें नाटक ज़्यादा करना पड़ता है। ज़िंदगी ठीक से गुजारने के लिए रोना रुलाना एक आवश्यक तत्व हो गया है। इससे यह बात गलत साबित होती जा रही है कि हमेशा खुश रहना चाहिए।
इंसान अब फिर से समझ रहा है कि सुख के असली सूत्र तो अच्छी तरह, सही तरीके से कई शैलियों में रोने में छिपे हैं। कबीर भी तो जन्म लेते ही बच्चे को रुलाने की खरी बात कह गए हैं, बच्चा रोता है तभी घर परिवार वाले खुश होते हैं। दर्द के गीतों को ही तो ज़िंदगी का संगीत माना गया है। विदेशों में रोने पर हो रहा संजीदा काम हमारे लिए अधिक प्रेरक साबित हो सकता है।
- संतोष उत्सुक
अन्य न्यूज़