Astrology Tips: बुध के मेष राशि में गोचर से इन राशियों का शुरू होगा मुश्किल समय, जरूर बरतें सावधानी

Astrology Tips
Creative Commons licenses

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। बता दें कि 07 मई 2025 की सुबह 04:13 मिनट पर बुध ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर से कुछ राशियों के जीवन में समस्याओं का अंबार लग सकता है।

जब भी बुध राशि परिवर्तन करते हैं तो इसका इंपैक्ट सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है। बता दें कि 07 मई 2025 की सुबह 04:13 मिनट पर बुध ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर से कुछ राशियों के जीवन में समस्याओं का अंबार लग सकता है। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। बुध ग्रह बुद्धि, तर्क और व्यापार के कारक हैं। ऐसे में बुध के गोचर से कुछ राशियों को अशुभ फल मिल सकता है। इससे जातक की कम्युनिकेशन स्किन काफी प्रभावी होगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मेष राशि में बुध के गोचर से किन राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों की कुंडली के 10वें भाव में गोचर का असर होगा। इससे करियर और प्रोफेशनल लाइफ में अस्थिरता आ सकती है। आपकी सीनियर या बॉस से अनबन हो सकती है। वर्कप्लेस पर आप गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं। इसलिए धन के मामले में फैसले सोच-समझकर लेना चाहिए। वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: Astrology Tips: कुंडली के इन भावों विराजमान शनिदेव बना सकते हैं मालामाल, पद-प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों की कुंडली के 7वें भाव पर बुध के गोचर का असर होगा। इस वजह से व्यापार, पार्टनरशिप और दांपत्य जीवन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपकी बातचीत आपके लिए ही घातक बन सकती है। इस वजह से सोच-समझकर बात करें।

वृश्चिक राशि

बता दें कि वृश्चिक राशि वाले जातकों की कुंडली के 6वें भाव में गोचर का असर होगा। इस भाव को शत्रु, ऋण और स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जाता है। बुध के इस गोचर से कर्ज बढ़ सकता है। इस दौरान आपके शत्रु सक्रिय हो सकते हैं और पेट व स्किन संबंधी बीमारियां भी आपको परेशान कर सकती है।

मकर राशि

बुध के इस गोचर का मकर राशि वालों के चौथे भाव में असर होगा। इससे आपके परिवार में तनाव बढ़ सकता है और इस दौरान पारिवारिक मतभेद परेशान करेगा। इन जातकों को अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़