Vastu Money Upay: धन लाभ के लिए आजमाएं वास्तु के ये छोटे-छोटे उपाय, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Vastu Money Upay
Creative Commons licenses/Wikimedai Commons

वास्तु दोष होने पर कार्यों में बाधा, पारिवारिक सदस्यों में मतभेद, धन हानि, नकारात्मक ऊर्जा और धन संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं। ऐसे में इस तरह की समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वास्तु उपाय करने चाहिए।

कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जरूरी नहीं है कि इसमें आपकी मेहनत का दोष हो, बल्कि ऐसा भी हो सकता है कि इसके पीछे आपके घर का वास्तु दोष जिम्मेदार हो। क्योंकि वास्तु दोष होने पर कार्यों में बाधा, पारिवारिक सदस्यों में मतभेद, धन हानि, नकारात्मक ऊर्जा और धन संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं।

ऐसे में इस तरह की समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको करने से धन लाभ और जीवन में तरक्की होती है। तो आइए जानते हैं इन वास्तु उपायों को।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2024: माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिवाली से पहले ही घर से बाहर फेंक दें ये 3 चीजें

वास्तु उपाय

घर में किचन, बाथरूम और पूजा स्थान एक-दूसरे के पास-पास नहीं बनवाया चाहिए। माना जाता है कि इससे घर पर दुर्भाग्य की छाया पड़ती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शेयर में हानि से बचने के लिए ग्रह दशा देखने के बाद ही कहीं पैसा इंवेस्ट करें।

घर में कोई हिस्सा अगर अधूरा है, तो उस अधूरे निर्माण को जितना जल्दी हो सके, पूरा करवा लेना चाहिए। क्योंकि अधूरे निर्माण से धन हानि होती है।

कभी भी किचन में दवाइंया नहीं रखना चाहिए। इससे घर में अधिक समय तक बीमारियां रहती हैं।

घर में टूटा हुआ शाशा नहीं रखना चाहिए और टूटे हुए दर्पण में चेहरा भी नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने दुर्भाग्य को निमंत्रण देते हैं।

किचन में कभी खाली डिब्बे नहीं रखना चाहिए। खाली डिब्बों में कुछ न कुछ अन्न के दाने जरूर होने चाहिए। इससे मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना रहता है।

वास्तु के मुताबिक व्यापारियों को दुकान बढ़ाकर घर लौटते समय हमेशा कुछ न कुछ लेकर जाना चाहिए। अगर आप कुछ नहीं ला सकते हैं, तो कोई फूल या फिर पेड़ का पत्ता ही लेते आएं। जिससे आपके घर की बरकत बढ़ती रहे।

अगर आपके घर की किसी दीवार में दरार है, तो इसको फौरन ठीक करवा लेना चाहिए, वरना यह आपको नुकसान पहुंचा सकती है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में दूध वाले, कांटे वाले और विषैले पेड़-पौधे नहीं लगाने चाहिए। क्योंकि इससे धन और स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।

अगर आपके घर में हर रोज किसी न किसी छोटी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है, तो आपको शनिवार या सोमवार के दिन घर में गेंहू का आटा पिसवाएं। पिसवाने से पहले गेहूं में 100 ग्राम काले चने डाल दें। फिर इस आटे को इस्तेमाल में लाएं। यह आटा खाने से धीरे-धीरे लड़ाई-झगड़ा और क्लेश खत्म होने लगेगा।

सुबह के समय दुकान खोलते समय और शाम को सूर्यास्त के समय या फिर लाइट जलाने के फौरन बाद किसी को पैसे नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी की हानि होती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़