पैर के अंगूठे के बगल वाली उंगली बताती है व्यक्ति का स्वभाव कैसा है? जानें सामुद्रिक शास्त्र से इसका मतलब

Samudrik Shastra
Pixabay

वैसे तो हाथ की लकीर के अलावा व्यक्ति के पैरों की बनावट भी उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताती है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, पैरों के अंगूठे के बगल की उगली का छोटा या बड़ा होना भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में काफी कुछ संकेत देता है।

अगर आप अपने अंगूठे के बगल की उगली से जानना चाहते हैं, कि आपका स्वभाव के बारे में पता चलता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के हाथ-पैरों की बनावट, चिन्हों और रेखाओं के जरिए जीवन में शुभ-अशुभ घटनाओं के बारें पता लगाया जा सकता है। यह सच है कि व्यक्ति के पैरों की उंगालियों की सरचना से स्वभाव के बारे में बहुत कुछ पता चलता है। आपने भी कई बार देखा होगा कि पैरों के  अंगूठे की तुलना में ज्यादा बड़ी या छोटी होती है। आइए आपको बताते है कि पैर के अंगूठे के बगल की उंगली का छोटा या बड़े होने का क्या मतलब है?

पैर के अंगूठे के साइड वाली उंगली बड़ी होना

जिन लोगों के पैर के अंगूठे की बगल की उंगली अंगूठे की तुलना में लंबी होती है, तो ऐसे व्यक्ति स्वभाव से जिद्दी होते हैं। यह लोग दूसरों के आगे झुकना पसंद नहीं करते है और हर किसी को अपनी बात मनवाने पर मजबूर करते हैं। अपने जिद्दी स्वभाव  से बड़ी सफलता भी हासिल करते हैं। यह लोग ढृढ़ निश्चयी होते हैं और चुनौतियों से बखूबी लड़ना जानते हैं। कहा जाता है कि ऐसे लोग अपनी गलती को स्वीकार नहीं करते हैं।

अंगूठे के बगल की उंगली छोटी होना

माना जाता है कि, जिन लोगों के पैर के अंगूठे के बगल की उंगली छोटी होते हैं। यह लोग हमेशा खुश रहना पसंद करते हैं। इन लोगों को वह काम करना पसंद होता है, जिनमें इन्हें खुशी मिले। हालांकि, कोई भी इनकी बात नहीं मानता है, तो नाराजगी भी जताने लगते हैं। इनको कई बार लगता है कि वह जो काम कर रहे हैं वही सही है और लोगों का इनके काम को स्वीकार करना चाहिए।

अंगूठे के बगल की उंगली की बराबर होना

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, पैर का अंगूठा और उसके पास वाली उंगली बराबर हो, ऐसा लोगों का जीवन सुख-सुविधाओ में गुजरता है। संतान और परिवार का सुख मिलता है। यह लोग सरस स्वभाव के होते हैं और काफी मेहनती भी होते हैं। दूसरों की मदद करने के लिए भी जाने जाते है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़