Tulsi Vastu Tips: तुलसी के पास भूलकर भी न रखे ऐसे पौधे, वरना घर से चली जाएगी सुख-समृद्धि

Tulsi Vastu Tips
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुलसी के पौधे के पास किन पौधों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको सकारात्मक की जगह नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

वास्तु शास्त्र में कई ऐसी बातों का उल्लेख मिलता है, जिनको अपनाने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। वहीं वास्तु में तुलसी के पौधे को बहुत महत्वपूर्ण पौधा माना जाता है। लोगों के घरों में तुलसी का पौधा होना आम बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में तुलसी का पौधा लगाने के साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आप पर और आपके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुलसी के पौधे के पास किन पौधों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको सकारात्मक परिणाम की जगह नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

भूल से भी न रखें ये पौधा

बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार भूलकर भी तुलसी के पौधे के पास शमी का पौधा नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से जातक के जीवन में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं और अगर आपके घर में यह दोनों ही पौधे हैं। तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इन दोनों पौधों के बीच कम से कम 4 से 5 फीट का अंतर जरूर होना चाहिए। जिससे कि आप इसके नकारात्मक प्रभावों से बचे रहें।

तुलसी के पास न रखें कैक्टस

आजकल लोग अपने घरों में कैक्टस का पौधा भी रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के हिसाब से तुलसी के पास कभी भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इसको केतु ग्रग से जोड़कर देखा जाता है। वहीं जब आप तुलसी के पास कैक्टस का पौधा रखते हैं, तो व्यक्ति के जीवन में मुसीबतें बढ़ने लगती हैं। इसलिए न तो कैक्टस के पौधे को घर के अंदर रखना चाहिए और न ही तुलसी के पौधे के पास रखना चाहिए।

बढ़ सकती है निगेटिविटी

वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि तुलसी के पौधे के पास ऐसे पौधे को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए, जिसमें से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता हो। क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है। साथ ही ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगती है।

जानिए कहां लगाएं तुलसी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) को तुलसी का पौधा लगाने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए इस पौधे को लगाने के लिए हमेशा ऐसे स्थान का चयन करें, जहां पर धूप आती हो, क्योंकि तुलसी को अंधेरे में नहीं रखना चाहिए। इससे जातक को अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़