23 मार्च को होने जा रहा है देवगुरु बृहस्पति का उदय, इन 3 राशि वालों के चमकेंगे किस्मत के सितारे
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरु का यह गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरु में अकेले कुंडली के 8 बाकी ग्रहों को कमजोर करने की ताकत होती है। गुरु का उदय होना कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है।
देवगुरु ग्रह 23 मार्च को उदय होने जा रहे हैं। ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, कुंडली में बृहस्पति के बिगड़ने से शिक्षा में रुकावट, सोना गुम होना, पड़ोसियों से मतभेद जैसी समस्याएँ आती हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरु का यह गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार गुरु में अकेले कुंडली के 8 बाकी ग्रहों को कमजोर करने की ताकत होती है। गुरु का उदय होना कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि गुरु के उदय होने से किन राशि के जातकों को लाभ होगा -
इसे भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना है तो होली के दिन करें ये सरल उपाय, हो जाएंगे मालामाल
मेष
मेष राशि की जातकों के 11वें भाव में देवगुरु बृहस्पति उदित होंगे। इससे आपकी आय के स्त्रोत बढ़ेंगे। इस दौरान आपको कार्यस्थल में सफलता प्राप्त होगी और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापारी जातकों को भी कारोबार में मुनाफा होगा। इस दौरान कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
वृषभ
वृषभ राशि वालों के दशम भाव में देवगुरु बृहस्पति उदित होंगे। इसे कर्म, कार्यक्षेत्र और व्यवसाय का भाव कहा जाता है। इस दौरान आपको नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। इस समय आपको कार्यस्थल में सफलता मिलेगी और आपकी कार्यशैली में सुधार होगा। कार्यस्थल में आपको वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आपकी प्रशंसा होगी, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
इसे भी पढ़ें: अगले महीने लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत
सिंह
सिंह राशि के जातकों के सप्तम भाव में देवगुरु बृहस्पति उदित होंगे। इस भाव को दांपत्य और साझेदारी का भाव माना जाता है। इस दौरान आपके अपने पार्टनर के साथ संबंध मधुर होंगे। जो जातक निवेश करना चाहते हैं, उन्हें पार्टनरशिप में मुनाफा होगा। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के योग बन सकते हैं।
- प्रिया मिश्रा
अन्य न्यूज़