Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
माघ पूर्णिमा के दिन विशेष तौर पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन जो भक्त सच्चे मन से उपासना करता है उसके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता बनी रहती है। इस दिन भूलकर भी न करें ये पांच गलतियां, नहीं तो पितर हो जाएंगे नाराज।
इस साल 24 फरवरी 2024 को माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विशेष तौर पर आराधना की जाती है। हिन्दू मान्यताओं के अनसार जो लोग इस दिन सच्चे मन से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करता है, उसके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता बनी रहती है। माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने और दान-पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन पितरों की विधिवत उपासना से जीवन के सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। लेकिन इस खास दिन पर बिल्कुल नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, आइए बताते हैं।
तामसिक भोजन
इस बार 24 फरवरी 2024 को माघ पूर्णिमा है, इस खास दिन पर लहसुन, प्याज या तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं, इस दिन मांस-मछली या मदिरा-पान बिल्कुल भी न करें।
काले वस्त्र न पहनें
माघ पूर्णिमा के दिन काले वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन काले कपड़े पहनने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
बाल और नाखून न काटे
इस दिन पर बाल या नाखून बिल्कुल काटने से बचें। माघ पूर्णिमा के दिन दाढ़ी भी न बनवाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से पितृ नाराज हो जाते है।
गुस्सा न करें
माघ पूर्णिमा के दिन गुस्सा नहीं करना चाहिए, क्रोध में आकर बुजुर्ग, महिला और बच्चों को अशब्द न कहें। इस दिन किसी का अपमान करने से मनुष्य के सुकर्म नष्ट हो जाते हैं।
देर तक नहीं सोना चाहिए
इस दिन विशेष तौर पर जल्दी उठ जाना चाहिए, देर तक सोते रहना ठीक नहीं है। माघ पूर्णिमा के दिन सूर्योदय के साथ ही स्नान कर लें और अपने पितरों को तर्पण करें।
अन्य न्यूज़