इमरान के तीन टुकड़े वाले बयान पर पाकिस्तान में मचा बवाल, जरदारी ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कही ये बात
पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि इमरान खान की भाषा किसी पाकिस्तानी की नहीं बल्कि मोदी की भाषा लग रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी पाकिस्तानी देश के तीन टुकड़ों में तोड़े जाने की बात नहीं कह सकता है।
इमरान खान ने ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया। इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर सेना ने सही फैसला नहीं लिया तो देश तीन टुकड़ों में बंट जाएगा। इमरान के इस बयान पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिम अली जरदारी ने भी इमरान खान के बयान की निंदा की है। इसके साथ ही इमरान पर निशाना साधते हुए उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसमें शामिल कर लिया है। पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि इमरान खान की भाषा किसी पाकिस्तानी की नहीं बल्कि मोदी की भाषा लग रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी पाकिस्तानी देश के तीन टुकड़ों में तोड़े जाने की बात नहीं कह सकता है।
इसे भी पढ़ें: ‘आजादी मार्च’ मामला : इमरान खान को 25 जून तक के लिए मिली अग्रिम जमानत
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता ही सबकुछ नहीं है, बहादुर बनो और खुद के पैरों पर खड़े होकर राजनीति करो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को टुकड़ों में तोड़ने की इच्छा तब तक पूरी नहीं हो सकती, जब तक हम और हमारे वंशज हैं। कयामत के दिन तक पाकिस्तान का वजूद रहेगा। इसके साथ ही पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल एन नेता तलाल चौधार ने भी इमरान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मानसिक रूप से बीमार शख्स ही इस तरह की बातें कर सकता है।
इमरान ने क्या कहा था ?
पाकिस्तान के निजी टीवी चैनल पर बयान देते हुए इमरान खान ने कहा कि जब से नई सरकार आई है पाकिस्तान बैंक करप्सी की तरफ जा रहा है। फौज और मुल्क तबाह होंगे और पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे। इमरान खान ने दावा किया है कि विदेशों में भारतीय थिंक टैंक बलूचिस्तान को अलग करने की योजना बना रहा है। भारतीय थिंक टैंक के पास योजनाएं हैं और इसलिए मैं चेतावनी दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आत्महत्या की कगार पर है और अगर सही फैसले नहीं लिए गए तो इसका सबसे पहला शिकार सेना होगी और यूक्रेन की तरह से हमारे भी परमाणु बम चले जाएंगे।
अन्य न्यूज़