यमन के हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर किया हमला

yemen-s-rebels-attack-drone-attack-on-saudi-arabia-airport

ड्रोन हमले के बारे में हूती के अल मसिराह सेटेलाइट न्यूज चैनल ने कहा है कि उसने कासेफ 2के ड्रोन से नजरान में एक एयरपोर्ट को निशाना बनाकर ‘आयुध भंडार’ पर हमला किया।

दुबई। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहयों ने सऊदी अरब के एक हवाई अड्डे और सेना के एक ठिकाने पर बम लदे हुए ड्रोन से हमला किया। फिलहाल, किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। सऊदी अरब के शहर नजरान पर यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब ईरान ने यूरेनियम संवर्द्धन की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब ने तनाव को लेकर खाड़ी और अरब लीग की तत्काल बैठक बुलाई

ड्रोन हमले के बारे में हूती के अल मसिराह सेटेलाइट न्यूज चैनल ने कहा है कि उसने कासेफ 2के ड्रोन से नजरान में एक एयरपोर्ट को निशाना बनाकर ‘आयुध भंडार’ पर हमला किया। नजरान रियाद से 840 किलोमीट दूर है। यह सऊदी अरब-यमन की सीमा के पास है। हूती विद्रोही आए दिन इस शहर को निशाना बनाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़