यमन विद्रोहियों ने दो ड्रोन से सऊदी अरब को बनाया निशाना, कोई नुकसान नहीं
गौरतलब है कि यमनी विद्रोही लगातार यहां हमले कर रहे हैं। सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ईरान से जुड़े हुती विद्रोहियों से लड़ रहे गठबंधन ने बताया कि एक ड्रोन ने अभा शहर में असैन्य आबादी वाले क्षेत्र को निशाना बनाया।
रियाद। यमनी विद्रोहियों ने विस्फोटक से भरे दो ड्रोनों के माध्यम से सऊदी अरब को निशाना बनाने का प्रयास किया जिनमें से एक को सेना ने मार गिराया। रियाद के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने मंगलवार सुबह इस आशय की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के शहजादे ने दोहरे टैंकर हमले के लिए ईरान को दोषी ठहराया
गठबंधन ने बताया कि एक ड्रोन से दक्षिणी शहर को निशाना बनाया जा रहा था। गौरतलब है कि यमनी विद्रोही लगातार यहां हमले कर रहे हैं। सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ईरान से जुड़े हुती विद्रोहियों से लड़ रहे गठबंधन ने बताया कि एक ड्रोन ने अभा शहर में असैन्य आबादी वाले क्षेत्र को निशाना बनाया।
इसे भी पढ़ें: यमन के हूती विद्रोहियों ने ड्रोन से सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर किया हमला
वहीं दूसरे ड्रोन को यमनी हवाई क्षेत्र में ही मार गिराया गया। गठबंधन का कहना है कि सोमवार को हुए इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अन्य न्यूज़