ब्रिटिश सेना में अब सभी पदों पर नियुक्त की जा सकेंगी महिलाएं

women-can-now-be-appointed-on-all-positions-in-british-army
[email protected] । Oct 27 2018 11:10AM

ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि महिलाएं अब जल्द ही ब्रिटिश सेना के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकेंगी, जिनमें एसएएस जैसी प्रतिष्ठित इकाई भी शामिल है।

लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि महिलाएं अब जल्द ही ब्रिटिश सेना के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकेंगी, जिनमें एसएएस जैसी प्रतिष्ठित इकाई भी शामिल है। इस फैसले को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन ने कहा कि सेना में पहले से ही काम कर रही महिलाएं अब उसमें महत्त्वपूर्ण पदों को संभालकर अपनी भूमिका निभा सकेंगी।

 इस बीच, उन्होंने कहा कि नई भर्ती के तहत महिलाएं उन पदों के लिए दिसंबर से आवेदन कर सकती हैं। इनमें रॉयल मरीन्स जैसी शाखाएं भी शामिल हैं, जिसके बुनियादी प्रशिक्षण अगले साल अप्रैल में शुरू होने जा रहे हैं। प्रशिक्षण मिल जाने के बाद महिला सैनिक ‘स्पेशल एयर सर्विस (एसएएस)’ जैसी सेना की महत्त्वपूर्ण इकाइयों में शामिल होने की कोशिश कर सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़