PM Modi Brunei Visit: क्यों खास है पीएम मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा, भारत को इससे क्या होगा फायदा?

Modi
@PMOIndia
अभिनय आकाश । Sep 3 2024 12:11PM

प्रधानमंत्री ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे। सिंगापुर में प्रधानमंत्री मोदी 4 और 5 सितंबर को रहेंगे। इस दौरान भारत और सिंगापुर के बीच सेमीकंडक्टर निर्माण के साथ ही डिजिटल भुगतान क्षेत्रों में दो अहम समझौते होने की उम्मीद है।

दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की नई कोशिश में जुटे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर यानी आज ब्रुनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इन दोनों देशों के साथ प्रधानमंत्री मोदी भारत के रक्षा, ऊर्जा और प्रोद्योगिकी सेक्टर में रिश्तों को बेहतर करने के लिए बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री ब्रुनेई से चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे। सिंगापुर में प्रधानमंत्री मोदी 4 और 5  सितंबर को रहेंगे। इस दौरान भारत और सिंगापुर के बीच सेमीकंडक्टर निर्माण के साथ ही डिजिटल भुगतान क्षेत्रों में दो अहम समझौते होने की उम्मीद है। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान कुछ अहम घोषणाएं होने की भी चर्चा है। ब्रुनेई के साथ भारत ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं को देख रहा है। ब्रुनेई ने हाल के सालों में रक्षा क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प है : Jitendra Singh

सिंगापुर में नए नेता ने सत्ता संभाली 

विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी करीब छह साल बाद सिंगापुर की यात्रा करने वाले हैं। मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में सिंगापुर की यात्रा की थी। मजूमदार ने कहा कि सिंगापुर ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में उनकी यात्रा का स्वागत किया है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सिंगापुर में नए नेता ने सत्ता संभाली है और यह हमारे जीवंत द्विपक्षीय संबंधों के अगले चरण के लिए मंच तैयार करने का उपयुक्त समय है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने BJP के सदस्यता अभियान की शुरुआत की, बोले- हम लोकतांत्रिक मूल्यों को जीते हैं

ब्रुनेई संग नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर की तलाश

जयदीप मजूमदार ने कहा था कि भारत और ब्रुनेई रक्षा क्षेत्र में एक संयुक्त कार्य समूह स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री की इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित सभी मौजूदा क्षेत्रों में हमारा सहयोग और मजबूत होगा और नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़