इस देश की 42 हजार महिलाएं क्यों अपने पास रखना चाहती हैं बंदूक? सरकार से कर दी लाइसेंस की मांग
मंत्रालय के अनुसार, 15,000 से अधिक महिला नागरिकों के पास अब इज़राइल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बन्दूक है, जिनमें से 10,000 महिलाओं ने इसे चलाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में एडमिशन कराया है।
इजरायल की 42000 महिलाओं ने गन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। घर में इजराइल में 7 अक्टूबर 2023 को हमास की तरफ से हमला किया गया था। भाग्य नागरिकों में सुरक्षा को लेकर आशंका बैठ गई है। इसी वजह से इसराइल में कई हजार महिलाओं ने गन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। वहीं कई फेमिनिस्ट की ओर से महिलाओं के हथियार उठाने की आलोचना की गई है। को बता दे कि इसराइली सुरक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल हुए भीषण हमले के बाद से 42000 महिलाओं ने बंदूक परमिट के लिए आवेदन किया है। इसमें से 18000 महिलाओं को मंजूरी मिल गई है और ये आंकड़ा इस्रायल हमास के बीच चल रहे जंग से पहले महिलाओं के बंदूक परमिट का तीन गुना है।
इसे भी पढ़ें: क्या रद्द होगी ओवैसी की संसद सदस्यता? ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाने के लिए राष्ट्रपति से हुई शिकायत
मंत्रालय के अनुसार, 15,000 से अधिक महिला नागरिकों के पास अब इज़राइल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बन्दूक है, जिनमें से 10,000 महिलाओं ने इसे चलाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में एडमिशन कराया है। एरियल के वेस्ट बैंक बस्ती में एक शूटिंग रेंज में हथियार संभालने की कक्षा के दौरान राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर लिमोर गोनेन ने एएफपी को बताया कि मैंने कभी हथियार खरीदने या परमिट लेने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन 7 अक्टूबर के बाद से चीजें थोड़ी बदल गईं।
इसे भी पढ़ें: मोदी के दोस्त नेतन्याहू ने कर दिया एक और जंग का ऐलान, इजरायल ने कहां उतार दिए 1 लाख सैनिक
इज़रायली आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी टैली के अनुसार, 7 अक्टूबर के हमले ने युद्ध की शुरुआत की, जिसके परिणामस्वरूप इज़रायल में 1,194 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे। क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इज़राइल के जवाबी हमले में गाजा में कम से कम 37,431 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक भी शामिल हैं।
अन्य न्यूज़