China Zhuhai Accident : चीन में 62 साल के बूढ़े ने लोगों परअचानक क्यों दौड़ाई कार, जिनपिंग ने दिया ये आदेश

China
ANI
अभिनय आकाश । Nov 13 2024 6:31PM

यह घटना ऐसे समय हुई जब चीन ने अपना छह दिवसीय बहुचर्चित एयर शो शुरू किया। इसमें विदेशी मीडिया के अलावा कई विदेशी नागरिक भी शामिल हो रहे हैं। घटनास्थाल एयर शो के स्थान से करीब 40 किलोमीटर दूर है। घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने निर्देश दिया है कि अपराधी को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाए।

चीन के झुहाई शहर में 62 साल के बुजुर्ग ने कार से कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने फैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तलाक के बाद पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराज था। चीन झुहाई घटना गंभीर घायल दक्षिणी चीन के झुहाई में यह घटना स्पोर्ट सेंटर के पास हुई, जहां लोग एक्सरसाइज करने पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: 50 सेकंड में आधा देश निगल गया इजरायल, नेतन्याहू की 21 गांवों को खाली करने की वार्निंग

जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास का दिया आदेश

यह घटना ऐसे समय हुई जब चीन ने अपना छह दिवसीय बहुचर्चित एयर शो शुरू किया। इसमें विदेशी मीडिया के अलावा कई विदेशी नागरिक भी शामिल हो रहे हैं। घटनास्थाल एयर शो के स्थान से करीब 40 किलोमीटर दूर है। घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने निर्देश दिया है कि अपराधी को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाए। शी ने सभी स्थानीय लोगों और संबंधित प्राधिकारियों से इस मामले से सबक लेने तथा शुरुआत में खतरे को कम करने और नियंत्रण को मजबूत करने का निर्देश दिया है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्वींग ने घटना के बाद की स्थिति से उचित तरीके से निपटने, मामले की शीघ्र जांच करने तथा कानून के अनुसार अपराधी को कड़ी सजा देने का आह्वान किया है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: China भारत के साथ पहले जैसे संबंध क्यों बनाना चाह रहा है? Dragon की कोई चाल है या हालात बदल गये हैं?

 कार से रौंदने की घटनाएं बढ़ी

हाल के महीनों में चीन में समय-समय पर कार से रौंदने और नागरिकों पर चाकू से हमले आदि की घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा अधिकारी अक्सर इन घटनाओं के लिए असंतुष्ट तत्वों को दोषी ठहराते हैं। चीन के मध्य हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा शहर में जुलाई मे एक वाहन ने पैदल यात्रियों को रौंद दिया था जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे।

Latest World News in Hindi at Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़