व्हाइट हाउस ने सेना से ईरान के खिलाफ मसौदा योजना बनाने की मांग की
‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ की एक खबर के अनुसार ईरान से जुड़े एक समूह द्वारा सितम्बर, 2018 में बगदाद में अमेरिकी दूतावास के राजनयिक क्वार्टर पर किए मोर्टार हमले के बाद यह कदम उठाया गया है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने पिछले साल इराक में अमेरिकी राजनयिक क्वार्टर के पास हुए हमले के बाद सेना से ईरान पर हमले के लिए मसौदा योजना तैयार करने की मांग की है, जो कि पेंटागन और विदेश मंत्रालय के लिए एक चिंता का विषय है।
इसे भी पढ़ें- सीरिया में आईएस के ठिकानों से निकाले गए 600 लोग: एजेंसी
‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ की एक खबर के अनुसार ईरान से जुड़े एक समूह द्वारा सितम्बर, 2018 में बगदाद में अमेरिकी दूतावास के राजनयिक क्वार्टर पर किए मोर्टार हमले के बाद यह कदम उठाया गया है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।
इसे भी पढ़ें- FBI पर बरसे ट्रम्प: रूस से तार जुड़े होने के संदेह में उनके खिलाफ चल रही है जांच
.@WhiteHouse requested set of options to hit Iran, reports say https://t.co/wRYuF3OMP7 pic.twitter.com/ui1HXqFS99
— Sputnik (@SputnikInt) January 13, 2019
खबर के अनुसार व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने इस छोटे स्तर के हमले पर कड़ी प्रतिकिया देने की मांग की है, जिसमें इस्लामिक रिपब्लिक के खिलाफ हमला भी शामिल है। उसने कहा कि एनएससी ने इराक और सीरिया में हमलों का जवाब देने के लिए विकल्पों की मांग भी की है।
अन्य न्यूज़