कहां हैं पंजशीर के शेर अहमद मसूद ? तालिबान ने उनके घर में घुसने का किया दावा

Ahmad Massoud

अहमद मसूद ने कहा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं और चिंता की कोई बात नहीं है। नॉर्दन एलायंस की रेजिस्टेंस फोर्स ने ट्वीट कर तालिबान के दावे को खारिज किया और कहा कि वे अभी भी घाटी पर रणनीतिक रूप से अहम मोर्चों पर मौजूद हैं।

काबुल। पंजशीर पर तालिबान ने कब्जे का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और कहा कि पंजशीर के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। इसी बीच पंजशीर के शेर माने जाने वाले अहमद मसूद का बयान सामने आया है। उन्होंने खुद के सुरक्षित होने की जानकारी है। दरअसल, रविवार को पंजशीर पर हवाई हमले किए गए थे। इस हमले में अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: पंजशीर के साथ नहीं होगा भेदभाव, अफगानिस्तान को जंग से मिली मुक्ति: तालिबान 

अहमद मसूद ने कहा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं और चिंता की कोई बात नहीं है। नॉर्दन एलायंस की रेजिस्टेंस फोर्स ने ट्वीट कर तालिबान के दावे को खारिज किया और कहा कि वे अभी भी घाटी पर रणनीतिक रूप से अहम मोर्चों पर मौजूद हैं। हम अफगानिस्तान के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि तालिबान और उनके सहयोगियों के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय और आजादी नहीं मिलती। 

इसे भी पढ़ें: क्या पंजशीर में पाकिस्तानी पायलट्स ने किए हवाई हमले ? अपना घर छोड़ ताजिकिस्तान चले गए अमरूल्ला सालेह 

कहां हैं अहमद मसूद ?

इसी बीच तालिबान ने अहमद मसूद के घर में घुसने का वीडियो जारी किया है। कहा जा रहा है कि अहमद मसूद ने भी पंजशीर को छोड़ दिया है और पड़ोसी मुल्क ताजिकिस्तान चले गए हैं। उन्होंने कहा कि नॉर्दन एलायंस अभी भी उनके नेतृत्व में तालिबान के खिलाफ युद्ध लड़ रही है। आपको बता दें कि तालिबान के साथ जारी खूनी संग्राम में अहमद मसूद के कई कमांडरों की मौत हो गई है। इसके बावजूद लड़ाकों ने डटे रहने का प्रण लिया है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़