Trump के साथ ऐसा क्या हुआ? दुनिया सोती रह गई, मोदी ने आधी रात को फोन मिला दिया

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Nov 7 2024 12:35PM

ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में से एक हैं, जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की। सूत्रों के अनुसार ट्रंप ने कहा, पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी से प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने जा चुके हैं। जल्द ही वो शपथ लेंगे और शपथ लेने के साथ ही अमेरिका की बागडोर अपने हाथ में ले लेंगे। लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसी ही चुनाव जीता। वैसे ही उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ओर से शुभकामनाएं देने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को कॉल किया था। फिर डोनाल्ड ट्रंप ने बिना समय गंवाए फोन पर बात की। इस दौरान दोनों के बीच वैश्विक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई और आने वाले कार्यकाल को लेकर भी अमेरिका के राष्ट्रपति को भारत के प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दी। खास बात ये कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी के फोन का जवाब देना सही समझा। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद पीएम मोदी ने फोन पर बात की। 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने नाचते हुए लिया हिंदुओं पर बड़ा फैसला, झूम उठेगा भारत!

पीएम  मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उनकी शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं। सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान ट्रंप ने मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को एक सच्चा दोस्त मानते हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में से एक हैं, जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद बात की। सूत्रों के अनुसार ट्रंप ने कहा, पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी से प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।  

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए Burden बन चुके Biden और Kamala Harris ने मानी हार, दोनों ने Trump को फोन कर जीत की बधाई दी

बता दें कि कांग्रेस के चुनाव में रिपबल्किन की निर्णायक जीत के बाद ट्रंप के लिए कल का दिन शानदार रहा। अपनी शानदार जीत के बाद ट्रंप ने लोगों के सामने आकर अमेरिका को आगे ले जाने की बात कही। लेकिन भारत और अमेरिका के लिहाज से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का आना बेहद ही खास है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ये पहले ही साफ कर चुके थे कि चुनाव कोई भी जीते भारत और अमेरिका के संबंध आगे जाकर और मजबूत होने ही वाले थे। लिहाजा अगर ट्रंप अगर बतौर राष्ट्रपति भारत के साथ साझेदारी को आगे लेकर जाते हैं तो स्थिति लगभग वैसे होगी जैसे पिछले कुछ सालों में दिखाई पड़ रही है। भारत और अमेरिका पिछले कुछ वर्षों में एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़