Russia ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर हिंदी में ये क्या बोल दिया, भावुक हो गए सभी!

Russia
@AmbRus_India
अभिनय आकाश । Sep 17 2024 6:34PM

ऑस्ट्रेलिया के राजदूत फिलिप ग्रीन ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया-भारत साझेदारी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हो गए। पीएम मोदी ने कहा कि मां तो नहीं है लेकिन आज एक आदिवासी महिला ने खीर खिलाकर मुझे जन्मदिनका आशीर्वाद दिया। मां को याद कर पीएम मोदी तो भावुक हुए। लेकिन उनको सुनने वाले भी भावुक हो गए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। देश विदेश से पीएम मोदी को बधाई देने वालों का तांता लगा है। इसी बीच रूस और ऑस्ट्रेलिया के बधाई संदेशों ने सभी को हैरान कर दिया है। रूस और ऑस्ट्रेलिया ने पीएम मोदी को हिंदी में बधाई दी है। भारत में तैनात रूसी राजदूत ने कहा है कि पीएम मोदी रूस के सच्चे दोस्त हैं। रूस और भारत की रणनीतिक साझेदारी के कट्टर समर्थक हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 74वें जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हैं। रूसी राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी को सफलता की मंगल कामनाएं देते हुए कहा कि पीएम मोदी स्वस्थ्य रहे और चिरंजीवि हों। 

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में भारत को वीटो पावर दिलाकर ही मानेगा अमेरिका! दोस्त रूस से क्या कर लेगा किनारा?

ऑस्ट्रेलिया के राजदूत फिलिप ग्रीन ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया-भारत साझेदारी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। अपने जन्मदिन पर ओडिशा को 'सुभद्रा योजना' की सौगात देने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर अपनी माताजी को भी याद किया। पीएम ने कहा कि वो आज एक आदिवासी परिवार के गृह प्रवेश में गए, जिन्हें पीएम आवास योजना से घर मिला. उस परिवार ने उन्हें खीर खिलाई। जब वो खीर खा रहे थे तब उन्हें अपनी माताजी की याद आई। पीएम मोदी ने कहाकि जब मेरी मां जीवित थी तो मैं जन्मदिन पर हमेशा मां का आशीर्वाद लेने जाता था। मां मेरे मुंह में गुड़ खिलाती थी। मां तो नहीं है। लेकिन आज एक आदिवासी मां ने खीर खिलाकर मुझे जन्मदिन का आशीर्वाद दिया। 

इसे भी पढ़ें: QR कोड पर बवाल के बीच अमित शाह ने वक्फ बोर्ड को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, मुस्लिम भी हैरान

पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों की खुशी मुझे उनके लिए काम करने की ताकत देती है। ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना महिलाओं की आर्थिक सहायता का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिससे एक करोड़ से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने योजना शुरू करने के बाद 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में धन अंतरण की शुरुआत की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़