पश्चिमी देशों ने सूडान में नागरिक शासन स्थापित करने के लिए वार्ता का अनुरोध किया
इन देशों के दूतावासों ने एक बयान में कहा, ‘‘संक्रमणकालीन सैन्य परिषद तथा अन्य सभी दलों के लिए संवाद करने का समय आ गया है ताकि नागरिक शासन स्थापित किया जाए।’’
खार्तूम। अमेरिका, ब्रिटेन और नॉर्वे ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है कि सूडान में नागरिक शासन स्थापित करने के लिए देश के सैन्य शासकों और अन्य दलों के बीच वार्ता हो। इन तीनों देशों ने कहा कि सूडान की नई सत्तारूढ़ संक्रमणकालीन सैन्य परिषद ने असैन्य सरकार को सत्ता हस्तांतरित करने का वादा किया था लेकिन कानूनी परिवर्तन की सूडान के लोगों की मांग अब भी पूरी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें: प्रदर्शनकारियों ने सूडान में असैन्य सरकार की स्थापना करने की मांग की
इन देशों के दूतावासों ने एक बयान में कहा, ‘‘संक्रमणकालीन सैन्य परिषद तथा अन्य सभी दलों के लिए संवाद करने का समय आ गया है ताकि नागरिक शासन स्थापित किया जाए।’’ उसने कहा, ‘‘यह विश्वसनीय रूप से और तेजी से किया जाना चाहिए, जिसमें विपक्षी नेता, राजनीतिक विपक्ष, नागरिक समाज संगठन और महिलाओं सहित समाज के सभी प्रासंगिक तत्व शामिल हों।
इसे भी पढ़ें: सूडान के सैन्य नेता ने बागडोर संभालने के एक दिन बाद ही छोड़ा पद
Met Deputy Head of the Transitional Military Council today. Not to endorse or confer legitimacy. But to stress steps UK wants to see taken to improve situation in Sudan. Top request was no violence and no attempt to forcibly break the sit in. pic.twitter.com/gThXlM7PM1
— Irfan Siddiq (@FCOIrfan) April 15, 2019
अन्य न्यूज़