वेनेजुएला पर प्रतिबंध में भारत से मिल रही है मदद: अमेरिका
वेनेजुएला के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि एलियॉट अब्राम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, मैं कहूंगा कि हमने भारतीय कंपनियों और भारत सरकार से संपर्क किया है और हमें उसने काफी सहयोग मिला है जिससे हम बहुत खुश हैं।
वॉशिंगटन।एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि वेनेजुएलाई तेल के निर्यात पर प्रतिबंध संबंधी अमेरिकी प्रयासों को भारत का काफी सहयोग मिल रहा है।वेनेजुएला के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि एलियॉट अब्राम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, मैं कहूंगा कि हमने भारतीय कंपनियों और भारत सरकार से संपर्क किया है और हमें उसने काफी सहयोग मिला है जिससे हम बहुत खुश हैं।
#UPDATE A new blackout hits Caracas and other major Venezuelan cities, the third major electricity outage in the crisis-plagued country this month https://t.co/ACcsychv9F pic.twitter.com/oXgMvXHaG2
— AFP news agency (@AFP) March 30, 2019
अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को देश के अंतरिम नेता के रूप में मान्यता दी है।मादुरो की सत्ता पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने भारत समेत दुनियाभर के देशों से कहा है कि वे वेनेजुएला से तेल आयात करना बंद कर दें अन्यथा अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करें।ट्रम्प प्रशासन ने हालिया सप्ताहों में इस संबंध में भारत के प्रयासों की प्रशंसा की है।वेनेजुएला के तेल मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उसने भारत को तेल का निर्यात रोक दिया है।
अन्य न्यूज़