अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप को नए शरणार्थी नियम लागू करने की मंजूरी दी

us-supreme-court-approves-trump-to-implement-new-refugee-rule
[email protected] । Sep 12 2019 10:52AM

अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने प्रशासन को नए शरणार्थी नियमों को बुधवार को लागू करने की अनुमति दे दी है। अमेरिका में शरण मांग रहे लोगों की संख्या में कटौती करने वाले इन नए नियमों को लागू करने की अनुमति देना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी राजनीतिक जीत है। इस फैसले से ट्रंप प्रशासन अपनी नीति को लागू कर पाएगा। हालांकि निचली अदालतों में इस संबंध में मुकदमे चल रहे हैं। उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों सोनिया सोतोमेयर और रुद बेडर गिन्सबर्ग ने इस आदेश पर असहमति जताई है।

वाशिंगटन। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने प्रशासन को नए शरणार्थी नियमों को बुधवार को लागू करने की अनुमति दे दी है। अमेरिका में शरण मांग रहे लोगों की संख्या में कटौती करने वाले इन नए नियमों को लागू करने की अनुमति देना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी राजनीतिक जीत है। इस फैसले से ट्रंप प्रशासन अपनी नीति को लागू कर पाएगा। हालांकि निचली अदालतों में इस संबंध में मुकदमे चल रहे हैं। उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों सोनिया सोतोमेयर और रुद बेडर गिन्सबर्ग ने इस आदेश पर असहमति जताई है।

इसे भी पढ़ें: 9/11 हमले की 18वीं बरसी: आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों को किया गया याद

व्हाइट हाउस ने इस फैसले का स्वागत किया। ट्रंप ने ट्वीट किया कि शरणार्थी मामले पर उच्चतम न्यायालय से अमेरिका के लिए बड़ी जीत। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिडले ने कहा कि हम खुश हैं कि उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया कि हमारा प्रशासन शरणार्थी प्रणाली में चूक को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण, अनिवार्य नियमों को लागू कर सकता है। इससे दक्षिणी सीमा पर समस्या को दूर करने में हमें मदद मिलेगी और अंतत: अमेरिकी समुदाय सुरक्षित होगा।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचेंगे पीड़ितों के संबंधी

रिफ्यूजी इंटरनेशनल के अनुसार, उच्चतम न्यायालय का फैसला दक्षिणी सीमा पर शरण मांगने वाले लोगों के लिए एक झटका है। उसने कहा कि हम बहुत ज्यादा निराश हैं कि देश की सर्वोच्च अदालत ने तीसरे देशों के जरिए आने वाले परिवारों और बच्चों समेत किसी को भी शरण देने से रोकने वाली नीति पर स्थगन आदेश पर रोक हटा दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़