अमेरिका ने छह मुस्लिम देशों के लिए नए वीजा मानदंड जारी किए

US sets new visa rules for 6 mainly Muslim nations, refugees
[email protected] । Jun 29 2017 10:41AM

ट्रंप प्रशासन ने छह मुस्लिम देशों के आवेदकों और सभी शरणार्थियों के लिए नए वीजा मानदंड तैयार किए हैं। इन मानदंडों में अमेरिका में ''निकट'' पारिवारिक अथवा व्यापारिक सहयोग की अपेक्षा जताई गई है।

वाशिंगटन। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने छह मुस्लिम देशों के आवेदकों और सभी शरणार्थियों के लिए नए वीजा मानदंड तैयार किए हैं। इन मानदंडों में अमेरिका में 'निकट' पारिवारिक अथवा व्यापारिक सहयोग की अपेक्षा जताई गई है। प्रशासन का यह नया कदम सुप्रीम कोर्ट की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश के आंशिक तौर पर बहाल करने के बाद आया है जिसे मुसलमानों पर प्रतिबंध के तौर पर देखा जा रहा था और उसकी तीखी आलोचना की जा रही थी।

अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्यिक दूतावासों को बुधवार को भेजे गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार छह देशों के आवेदकों को अमेरिका में अपने माता पिता, बच्चे, पति-पत्नी, बालिग बेटा अथवा बेटी, दामाद, बहु अथवा भाई-बहन के साथ अपने संबंधों के साक्ष्य देने होंगे। ये जानकारी विदेश मंत्रालय केबल से प्राप्त हुई। नए दिशानिर्देशों के अनुसार दादा-दादी, पोते-पोतियां, चाचा, चाची, भांजा-भांजी, भतीजा-भतीजी, देवर देवरानी, जेठ-जिठानी, साला और उसकी पत्नी, मंगेतर तथा विस्तारित परिवार के अन्य सदस्यों को निकट संबंधी नहीं माना जाएगा।

विदेश, न्याय तथा आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय नए मानदंडों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं और ट्रंप प्रशासन के नए यात्रा प्रतिबंध से बचने के लिए मुख्यतौर पर छह मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों को इस पर खरा उतरना होगा। व्हाइट हाउस का यह विचार मंथन तब आया है जब अमेरिकी दूतावास बुधवार से नए निर्देश मिलने का इंतजार कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंध को आंशिक तौर पर बहाल करने की इस सप्ताह मिली मंजूरी को कैसे लागू किया जाए। नए नियमों के आज से लागू होने की उम्मीद है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़