इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर UN के साथ अमेरिका, रूस और EU की हुई बैठक

US Russia and EU meeting with UN on Israel-Palestine issue

संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ (ईयू) ने ऑनलाइन बैठक की जिसमें इजराइल और फलस्तीन के बीच दशकों से चल रहे विवाद को दो-राष्ट्र सिद्धांत के आधार पर सुलझाने के लिए उन्हें मनाने पर चर्चा की गई।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ (ईयू) ने ऑनलाइन बैठक की जिसमें इजराइल और फलस्तीन के बीच दशकों से चल रहे विवाद को दो-राष्ट्र सिद्धांत के आधार पर सुलझाने के लिए उन्हें मनाने पर चर्चा की गई। पश्चिम एशिया के चार मध्यस्थ देशों के समूह ने मंगलवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राजदूतों ने ‘सार्थक वार्ता’ फिर से बहाल करने पर चर्चा की जिससे दो राष्ट्र के सिद्धांत के आधार पर इस विवाद को हल करना शामिल है। इन देशों के समूह को ‘क्वारटेट’ भी कहते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट में चार लोगों की मौत, 14 घायल

बता दें कि इजराइल और फलस्तीन के बीच वर्ष 2014 से अब तक कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है और दोनों पक्षों की राय विवाद के मुख्य मुद्दों पर बंटी हुई है। ‘क्वारटेट’ पर संयुक्त राष्ट्र का बयान मंगलवार को इजराइली चुनाव संपन्न होने के बाद आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़