अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहराई उत्तर कोरिया के साथ दोबारा बैठक की इच्छा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन के साथ शुक्रवार को मुलाकात के दौरान कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता के साथ एक बार फिर बैठक करना चाहते हैं।
ब्यूनस आयर्स। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन के साथ शुक्रवार को मुलाकात के दौरान कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता के साथ एक बार फिर बैठक करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।
🚨Happening Now-
— Dan Scavino Jr. (@Scavino45) November 30, 2018
President @realDonaldTrump and South Korean President Moon Jae-in (@moonriver365) meeting at #G20Argentina🇺🇸🇰🇷 pic.twitter.com/6G3nnM8EHJ
ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने कहा, "अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक में दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
Very busy and productive first day at the G20 where President @realDonaldTrump met with a number of world leaders - their discussions included trade, security, and economic prosperity. pic.twitter.com/7DDtR5DEvn
— Sarah Sanders (@PressSec) November 30, 2018
" प्रवक्ता के बताया कि दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया पर मौजूदा प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने पर भी सहमति जताई ताकि डीपीआरके को यह समझ में आ जाए की निरस्त्रीकरण की एक मात्र रास्ता है। उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) है। हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि वह जून में सिंगापुर में हुई वार्ता को आगे बढ़ाने के पक्षधर हैं।
अन्य न्यूज़