पहली बार अमेरिकी सांसदों ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर वोटिंग की
सदन ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को औपचारिक रूप प्रदान करने के लिए 196 के मुकाबले 232 मतों से मंजूरी दी। इस प्रक्रिया से ट्रंप के वकीलों को गवाहों से जिरह का भी अवसर मिलेगा।
वाशिंगटन। अमेरिकी सांसदों ने बृहस्पतिवार को पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए मतदान किया। सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने मतदान से ऐन पहले कहा कि आज सदन एक कदम आगे की ओर बढ़ रहा है जहां हमने सदन की खुफिया समिति द्वारा संचालित खुली सुनवाई के लिए प्रक्रिया स्थापित की है ताकि जनता अपने लिहाज से तथ्यों को देख सके।
The Impeachment Hoax is hurting our Stock Market. The Do Nothing Democrats don’t care!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2019
The Greatest Witch Hunt In American History!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2019
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो के बयान पर भड़का चीन, कहा- ‘अनैतिक हमला’
सदन ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया को औपचारिक रूप प्रदान करने के लिए 196 के मुकाबले 232 मतों से मंजूरी दी। इस प्रक्रिया से ट्रंप के वकीलों को गवाहों से जिरह का भी अवसर मिलेगा।
अन्य न्यूज़