अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव ने दी चेतावनी, कहा- ‘ देश के पास मोहलत खत्म हो रही है’
अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी के पास उपलब्ध मोहलत खत्म होती जा रही है। बता दें कि अमेरिका मेकोरोना महामारी तेजी से बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि लोगों को खास तौर पर ‘‘हॉट जोन में’’ सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना और मास्क पहनने जैसा “जिम्मेदाराना व्यवहार करना होगा।”
वाशिंगटन। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस पर प्रभावी लगाम लगाने के लिये अमेरिका के पास उपलब्ध मोहलत खत्म होती जा रही है। अजार ने संक्रमण के मामलों में हाल में आई तेजी का उल्लेख किया खासतौर पर दक्षिण में। उन्होंने कहा कि लोगों को खास तौर पर ‘‘हॉट जोन में’’ सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना और मास्क पहनने जैसा “जिम्मेदाराना व्यवहार करना होगा।”
इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में पांच लोगों ने गंवाई जान
अजार ने दलील दी कि दो महीने पहले के मुकाबले अमेरिका कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिये अब बेहतर स्थिति में है क्योंकि वह ज्यादा जांच कर रहा है और कोविड-19 के निदान के लिये व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने लेकिन यह माना कि अगले कुछ हफ्तों में अस्पताल में भर्ती होने वालों और मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि यह एक धीमा संकेतक है। टेक्सास और फ्लोरिडा ने शुक्रवार को बार को फिर से बंद करने का फैसला लिया क्योंकि अमेरिका में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 40,000 मामले सामने आए।
अन्य न्यूज़