आईएस से जुड़े समूह ने ओहियो में सरकारी वेबसाइटें हैक कीं
[email protected] । Jun 26 2017 1:04PM
आतंकी समूह ने ओहियो सरकार की वेबसाइट पर एक संदेश भेजकर कहा, ''मुस्लिम देशों में बहने वाली रक्त की हर बूंद के लिए ट्रंप सहित आपको और आपके सभी लोगों को निशाने पर लिया जायेगा।''
कोलंबस। इस्लामिक स्टेट को समर्थन करने वाले एक आतंकवादी समूह ने ओहियो की कई सरकारी वेबसाइटों को हैक करने का दावा किया है। आतंकी समूह ने ओहियो राज्य की रिपब्लिकन सरकार के जॉन केचिस की वेबसाइट पर एक संदेश भेजकर कहा, 'मुस्लिम देशों में बहने वाली रक्त की हर बूंद के लिए ट्रंप सहित आपको और आपके सभी लोगों को निशाने पर लिया जायेगा।'
संदेश समाप्त होने पर नीचे लिखा था, 'टीम सिस्टम डीजे, मैं इस्लामिक स्टेट को समर्थन करता हूं।' ऐसा ही एक संदेश ब्रोकहेव, न्यूयॉर्क शहरों की हॉवर्ड काउंटी, मैरीलैंड सरकारों की वेबसाइटों पर भी भेजा गया। आतंकी समूह ने इससे पहले भी रिचलैंड काउंटी, विस्कॉसिंन के साथ एबरडीन, स्कॉटलैंड और स्वीडन के शहरों में भी हैकिंग की जिम्मेदारी ली थी। ओहियो में इससे पहले भी कई अन्य सरकारी वेबसाइटें हैक हो चुकी हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़